TVS MotoSoul में लॉन्च होने जा रही हैं 225CC इंजन वाली धाकड़ गाड़ियां…!

TVS Moto Soul

भारतीय बाइक निर्माता कंपनी TVS Motor का ‘बाइकिंग फेस्टिवल’ गोवा में शुरू हो रहा है। इसका नाम TVS MotoSoul है इससे ठीक पहले कंपनी ने अपनी रोनीन मोटरसाइकिल के कस्टम संस्करण के टीज़र की एक जोड़ी जारी की। बता दें कि यह बाइक कंपनी की पहली मॉडर्न रेट्रो मोटरसाइकिल थी। इंडोनेशिया में स्मोक्ड गैराज द्वारा डिजाइन किए गए कस्टम मॉडलों में से एक। और दूसरे को जर्मनी की JVB-Moto ने बनाया है।

बाइक्स

जैसा कि टीज़र में देखा गया है, स्मोक्ड गैराज कस्टमाइज्ड टीवीएस रोनिन फ्लैट-ट्रैकर स्टाइल के साथ आएगी। इसमें एक फ्लैट सिंगल सीट, ऑफ-रोड स्पेक रियर टायर, फ्लैट हैंडलबार, हेडलैंप मेश प्रोटेक्टर और अन्य विशेषताएं हैं। वहीं, जेवीबी-मोटो द्वारा कस्टमाइज की गई बाइक एक स्क्रैम्बलर मॉडल है। इन दोनों मॉडलों को आज शाम 4 बजे प्रदर्शित किया जाएगा। यह टीवीएस बाइकिंग एंड म्यूजिक फेस्टिवल का दूसरा संस्करण है।

कोरोना महामारी के कारण इसे लगातार दो साल के लिए टाल दिया गया था। सांग फेस्टिवल में मौजूद रहे मशहूर सिंगर्स। इनमें लकी अली, डिवाइन, न्यूक्लिया और अन्य शामिल हैं। यह आयोजन दो दिनों तक चलेगा।

स्पेसिफिकेशन्स

कस्टम-बिल्ट‘ रोनीन में 225cc सिंगल सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन होने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि स्टॉक मॉडल से पावरट्रेन अपरिवर्तित रहता है। साफ है कि TVS ने कस्टमाइजेशन की दुनिया में Royal Enfield मोटरसाइकिल्स को टक्कर देने के लिए यह कदम उठाया है लेकिन उनकी मॉडिफाइड बाइक्स मैन्युफैक्चरिंग प्लांट तक पहुंचती हैं या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें:Jawa 42 की हालत हुई ख़राब! Royal Enfield ने सिर्फ भारत के लिए पेश किये कुछ बेहतरीन…

हालांकि TVS इन दोनों कस्टम बाइक्स को चीन में Ronin के स्पेशल एडिशन के तौर पर लॉन्च करेगी, लेकिन अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है,

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।