OLA में मची भगदड़, कहां से आ गया Simple Dot One? अब क्या होगा

simple-dot-one

Simple Dot One: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में विस्तार करते हुए सिंपल वन ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। इससे पहले कंपनी ने सिंपल एनर्जीको लॉन्च किया था। बेंगलुरु स्थित कंपनी का यह स्कूटर फुल चार्ज पर 151 किमी की रेंज देने वाला है। कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक ये नया स्कूटर 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 2.77 सेकंड का समय लेता है, यानी की रफ़्तार का पूरा मजा मिलने वाला है।

इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसकी शुरुआती कीमत 99,999 रुपये (एक्स-शोरूम) है। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी बाद में स्कूटी की कीमत बढ़ा सकती है। इसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है, सिंपल एनर्जी जनवरी महीने में स्कूटर की डिलीवरी शुरू करने वाली है।

स्कूटर की बैटरी, रेंज और फीचर्स

8.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ स्कूटर की बैटरी क्षमता 3.7 किलोवाट है। आपको 750 वॉट का चार्जर मिलेगा. फुल चार्ज पर स्कूटर 151 किमी की रेंज दे सकता है। टॉप स्पीड 105 किमी प्रति घंटा है, कंपनी के दावे के मुताबिक, 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में 2.77 सेकंड का समय लगता है।

ये भी पढ़ें: New Kia Sonet 2024 हुई लॉन्च, इस दिन से कर सकते हैं बुक

सिंपल डॉट वन की बैटरी को 0-80 फीसदी तक चार्ज करने में 3 घंटे 47 मिनट का समय लगता है। हालाँकि, यदि आप फ़ास्ट चार्जर का उपयोग करते हैं, तो बैटरी जल्दी चार्ज हो जाएगी। व्हील साइज 17 इंच है और यह स्कूटर अधिकतम 72 nm का टॉर्क पैदा कर सकता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम, टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और राइडिंग मोड मिल जाते हैं।

यह स्कूटर 4 राइडिंग मोड्स- इको, राइड, डैश और सोनिक, एंड्रॉइड और iOS सपोर्ट में उपलब्ध होगा। यानी की आधुनिकता के अहसास में कोई कमी नहीं होने वाली है। एक्सपर्ट्स मानते हैं की सिंपल वन के इस नए स्कूटर में मार्केट को अपनी मुट्ठी में करने की काबिलियत होने वाली है, क्योंकि इस कीमत में इतनी अधिक रेंज कम ही कंपनियां दे रही हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।