क्रूजर बाइक मेकिंग में बाकी सभी से काफी आगे चल रही Royal Enfield ने अपनी नेक्स्ट जेनरेशन Bullet 350 को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक के पुराने मॉडल के मुकाबले कई बड़े अपडेट्स देखने को मिल रहे हैं, जो जाहिर तौर पर आपके लिए भी लाभदायक होने वाले हैं। Bullet 350 के इस नए अवतार को और भी आकर्षक बनाने के लिए तीन कलर्स का विकल्प दिया जा रहा है, ये सभी रंग देखने में शानदार लग रहे हैं।
तीन कलर्स के साथ-साथ Bullet 350 के इतने ही वैरिएंट्स भी आ रहे हैं, जिनकी कीमत 1.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से लेकर टॉप मॉडल 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। आप अपनी जरुरत और पसंद के हिसाब से बाइक के किसी भी मॉडल को खरीद सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले आपको बता दें की लॉन्च के साथ ही बुकिंग भी शुरू हो चुकी है।
बुकिंग के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप रॉयल एनफील्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, वहां आप खुद ही फाइनेंस प्लान भी जान सकते हैं। emi कैलकुलेटर की मदद से डाउनपेमेंट और emi की जानकारी भी मिल जाएगी, इससे जाहिर तौर पर सहूलियत होने वाली है। बुकिंग के लिए एक दूसरा विकल्प है शोरूम विजिट, जहां आपको डिटेल जानकारी दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: बंगलौर की कंपनी ने पिछले महीने बेच डाले 7,858 यूनिट electric scooter, 60 महीने वाले प्लान…
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Bullet 350 को कंपनी के J-प्लेटफार्म पर बनाया गया है, इससे पहले Hunter 350 और classic 350 सहित कुछ और बाइक्स को इस प्लेटफार्म पर लॉन्च किया जा चुका है। बुलेट के इस नए मॉडल के रियर को देखने पर आपको हार्ले डैविडसन की नई बाइक हार्ले डैविडसन 350 की याद आने वाली है, बाकी फीचर्स के मामले में ये दोनों एक-दूसरे से काफी अलग हैं।
Royal Enfield Bullet 350 में 349 सीसी का एयर-ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है, इसमें 20bhp की पावर और 27nm तक का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। कम्फर्ट लेवल को बेहतर बनाने के लिए बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन गैस चार्जड शॉक अब्सॉर्बेर सस्पेंशन दिया हुआ है। अगर आप भी क्रूजर बाइक खरीदने की प्लानिंग में हैं तो एक बार Bullet 350 के नए मॉडल की टेस्ट-ड्राइव कर सकते हैं, इसमें मिलने वाले बाकी के फीचर्स भी जल्द ही जारी किए जा सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी