न्यू जनरेशन KTM Duke 390 बाइक हुआ लॉन्च, ये है पूरी जानकारी

ktm-duke-390

भारत में केटीएम ने थर्ड जेनरेशन 390 ड्यूक (KTM Duke 390) बाइक को लॉन्च कर दिया है, जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम प्राइस 3,10,520 रुपये है. पिछले मॉडल की तुलना में यह क़रीब 13,000 रुपये अधिक महंगी है. इस नई ड्यूक के लिए केटीएम ने “नो क्लिकबेट, नो बुलशिट” मार्केटिंग को अपनाया है. जिसके कारण इसका प्रचार करने के लिए कोई भी टीजर या प्रोमो वीडियो नहीं जारी किया गया है। आइए देखते हैं की और क्या खास लेकर आ रही है ये बाइक साथ में जानेंगे एक्स-शोरूम कीमत।

नई 390 ड्यूक में बिल्कुल नया इंजन मिलता है, जो 399cc का है. साथ ही यह 45 hp पॉवर और 39 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इस इंजन को पूरी तरह से नए ट्रेलिस फ्रेम में रखा गया है, जिसमें अब एक एल्यूमीनियम सब-फ्रेम और बिल्कुल नया सस्पेंशन भी शामिल है. इसके साथ ही इसका अपडेटेड अपसाइड-डाउन फोर्क और एक नया ऑफसेट मोनोशॉक के साथ ही एक नए डिज़ाइन किए गए स्विंगआर्म से जुड़ा हुआ मिलता है,

वहीं इसके फ्रंट फोर्क को कंप्रेशन और रिबाउंड डंपिंग के लिए भी एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि वहीं मोनशॉक में रिबाउंड और प्रीलोड एडजस्टबिलिटी की भी सुविधा मिलती है। इसके अलावा स्टाइलिंग और फीचर्स में भी अपडेट मिलते हैं. वहीं बहुत से लोगों को नए टैंक एक्सटेंशन और नया हेडलाइट डिजाइन पसंद आएगा. अब आपको इसमें तीन राइडिंग मोड मिलते हैं, जिनमें रेन, स्ट्रीट और ट्रैक. साथ ही सभी में पिछले मॉडल की तुलना में तेज पावर डिलीवरी भी है. इसमें पहले के तरह ही नई 390 ड्यूक भी कॉर्नरिंग एबीएस और एक बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के फीचर्स भी दिए गए है।

ये भी पढ़ें: Honda की इस कार के लिए करना होगा 6 महीने का इंतजार, 6600 आरपीएम पर 119.35bhp की…

नए अपडेट्स के साथ इस अपडेटेड ड्यूक की कीमत में 13,000 रुपये की बढ़ोतरी उचित लगती है. वहीं अब इसकी कीमत 3.11 लाख रुपये है. साथ ही इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 (2.43 लाख से 2.64 लाख रुपये) के साथ होता है। KTM ने 390 के साथ ही अपडेटेड 250 Duke को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2,39,000 रुपये है, आप इन नई बाइक्स की बुकिंग केटीएम इंडिया की वेबसाइट पर 4,500 रुपये में कर सकते हैं, और जल्द ही इनकी डिलीवरी शुरू होगी।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।