Mahindra Scorpio 2022 के लॉन्च डेट को हुआ ऐलान, Sunroof के साथ मिलेगे ये शानदार फीचर्स..

Mahindra Scorpio 2022

Mahindra Scorpio 2022: महिंद्रा मोटर्स की गाड़ियां अपनी मजबूती, दमदार इंजन व किफायती दामों के लिए विश्व प्रसिद्ध है। और भारतीय कार बाजार में किफायती दामों में एसयूवी (SUV) कार प्रोवाइड करने के लिए बहुत प्रसिद्ध है। ऐसी ही एक कार है महिंद्रा स्कार्पियो जिसे बदमाशों की कार के नाम से भी जाना जाता है। महिंद्रा स्कार्पियो को आनंद महिंद्रा द्वारा 2002 में लांच किया गया था।आपको बता दें उस समय यह भारत की पहली एसयूवी (SUV) कार थी।

ये भी पढ़े: भारतीय बाजार में Mahindra Scorpio-N SUV कार लांच, डिज़ाइन देख होस उड़ जायेंगे।

इस कार की लॉन्च के बाद कंपनी की सेल्स आसमान छूती भी नजर आई थी। इसी कार में कंपनी ने बिच में समय समय पर बहुत ही बड़े-बड़े अपडेट किए हैं। इसी के साथ अब महिंद्रा इस कार का 2022 नेक्स्ट जेन (Next Gen) वेलियंट लॉन्च करने की पुष्टि करदी है। तो आइए जानते हैं इसके लॉन्च से पहले इसके कुछ फीचर्स व कीमत।

ब्रांड का नामMahindra
ऑन रोड प्राइसRs.14,00,000
रेटिंग4.9⭐
बीमाRs.47,191
फाइनेंस अवेलेबल (EMI)Rs.25,263
मूल जानकारी
Mahindra Scorpio 2022

Mahindra Scorpio 2022: कैसा होगा गाड़ी का इंजन?

मौजूदा स्कॉर्पियो में 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन कंपनी की ओर से ऑफर किया जाता है जोकि 2179cc का है। परंतु सूत्रों की माने तो इस बार 2.2 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल(4 Cylender Disel) व 2.0 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन (Turbo charge petrol)भी ऑफर किया जाएगा जोकि 6 स्पीड मैनुअल(MT) वह 6-speed ऑटोमेटिक (AMT) मैं लांच किया जा सकता है।

इंजन के प्रकारmHawk Diesel Engine
डिस्प्लेसमेंट(CC)2179
सिलेंडर की संख्या4
अधिकतम शक्ति(bhp@rpm)136.78bhp@3750rpm
अधिकतम टोर्क(nm@rpm)319Nm@1800-2800rpm
प्रति सिलेंडर वाल्व4
फ्यूल सप्लाई सिस्टम
टर्बो चार्जर
ट्रांसमिशन के प्रकारManual
गियर बॉक्स6-Speed
क्लच टाइप
इंजन और ट्रांसमिशन

ये भी पढ़े: INDIAN ARMY CARS: ये कारें ले सकती है सेना में Maruti Suzuki Gypsy की जगह!

कैसे होंगे Mahindra Scorpio 2022 के इंटीरियर व फीचर्स?

Mahindra Scorpio 2022

महिंद्रा स्कार्पियो 2022 के इंटीरियर व फीचर्स की बात करें तो सूत्रों के अनुसार इस बार सनरूफ, क्रूज कंट्रोल , एप्पल कारप्ले व गूगल नेविगेशन के साथ-साथ अनेक नए नए फीचर्स जोकि महिंद्रा एक्सयूवी 700 (XUV 700) में भी ऑफर किए गए हैं वह भी इस में देखने को मिल सकते हैं। इस बार नई स्कार्पियो में सांड ब्राउन(Sand Brown) कलर की बकेट फिट सीट्स (Bucket Fit Seates) व 9 इंच का टचस्क्रीन डिसप्ले (Touch screen Display) भी देखने को मिल सकती हैं।

रेडियो
स्पीकर्स फ्रंट
स्पीकर रियर
वायरलेस फोन चार्जिंग
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
टच स्क्रीन
टच स्क्रीन का आकार9 Inch
कनेक्टिविटीAndroid Auto,Apple CarPlay
एंड्रॉइड ऑटो
एप्पल कार प्ले
स्पीकर की संख्या4
एडिशनल फीचर्सFabirc इन्सर्ट सीट अपहोल्स्ट्री के साथ फॉक्स लेदर, फॉक्स लेदर गियर नॉब और गियर गेटर, रूफ माउंटेड सनग्लास होल्डर, स्विवेल रूफ लैंप, कंसोल पर सेकेंड रो कैन होल्डर, इंफोटेनमेंट के माध्यम से ड्राइवर की जानकारी – औसत फ्यूल इकोनॉमी, डिस्टेंस टू एम्प्टी, सर्विस रिमाइंडर, आदि
एंटरटेनमेंट एंड कम्युनिकेशन

कैसा होगा Mahindra Scorpio 2022 का एक्सटीरियर?

इसकी एक्सटीरियर की बात करे तो सूत्रों के अनुसार इस बार इस कार में बहुत बड़े बड़े व महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। कंपनी इस बार डिस्क ब्रेक (Disk Break), शानदार एलइडी हैडलैंपल (LED Headlampes) व क्रोम ग्रिल्स (Crom Grills) के साथ 18 इंच के एलॉय व्हील (Alloy wheels) भी ऑफर कर सकती हैं।

Body टाइपSUV
एडजस्टेबल हैडलाइट
फोग लाइट्
रेन सेंसर वाइपर
विंडो डिफॉगर
व्हील कवर्स
एलॉय व्हील्स
रियर स्पॉयलर
सन रूफ
मून रूफ
क्रोम ग्रिल
ड्यूल टोन बॉडी कलर
LED DRLs
LED हैडलाइट
LED टेललाइट्स
LED फॉग लैंप
टायर साइज235/65 R17
टायर टाइपTubeless, Radial
व्हील साइज
एलॉय व्हील साइजR17
एडिशनल फीचर्सएलईडी आइब्रो, क्रोम फ्रंट ग्रिल इंसर्ट, रेड लेंस एलईडी टेल लैम्प्स, बॉडी कलर्ड फ्रंट एंड रियर बंपर, बॉडी कलर्ड साइड क्लैडिंग, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम और आउटसाइड डोर हैंडल, स्की रैक, क्रोम बेजल के साथ फ्रंट फॉग लैंप्स, क्रोम रियर नंबर प्लेट अप्लीक, सिल्वर स्किड प्लेट, बोनट स्कूप, क्लियर लेंस टर्न इंडिकेटर, सिल्वर फिनिश फेंडर बेजल, क्रोम फिनिश एसी वेंट्स, एलईडी सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप, पुडल लैंप
एक्सटीरियर

ये भी पढ़े: KTM E-Duke: लो भाई KTM भी लॉन्च करने जा रही है Electric Bike, देखते ही बोलोगें Dharrate Kaat Rahi Hai OMFO

Mahindra Scorpio 2022

कितनी होगी Mahindra Scorpio 2022 कार की कीमत ?

आपको बता दें कि मौजूदा स्कॉर्पियो की कीमत 18 लाख से शुरू होकर 20 लाख तक जाती है। सूत्रों की माने तो महिंद्रा मोटर्स ने इस बार नई महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 को भी इस प्राइस रेंज में ही लॉन्च करने ना निर्णय लिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह कार सीधा एमजी हेक्टर (MG Hactor) ,टाटा सफारी (TATA Safari), टाटा हैरियर (TATA Harrier) को कड़ी टक्कर देगी।

आपको बता दें Mahindra ने ऐलान कर दिया है की 27 जून को Scorpio N लॉन्च कर दी जाएगी। दरअसल इस बार इस गाड़ी का नाम भी बदल दिया गया हैं। तो अगर आपका बजट बनता है तो इससे जबरदस्त गाड़ी कोई और नहीं हो सकती। तो बस चलिए शो-रूम।

LATEST POST :-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।