KTM Duke 390 हुई लॉन्च, मात्र 4,499 रुपये देकर कर सकते हैं अपने नाम

ktm-duke-390

स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में एक के बाद एक नई बाइक्स को लॉन्च किया जा रहा है, इसी कड़ी में एक और बाइक ने धमाकेदार एंट्री की है। अभी जो बाइक आपको नजर आ रही है इसका नाम Duke 390 है, इस आज ही लॉन्च किया गया है। चलिए आपको इस बाइक के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से रूबरू करवाते हैं। स्पोर्ट्स बाइक मार्केट में तेजी से प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में KTM Duke 390 की एंट्री से प्रतिस्पर्धा और भी बढ़ने वाली है।

कंपनी की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक ktm की आधिकारिक वेबसाइट से बाइक को मात्र 4,499 रुपये की टोकन मनी में बुक कर सकते हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार बाइक की डिलीवरी अगले महीने के अंत से शुरू हो जाएगी। 399 cc Single Cylinder, 4 Valve, Liquid Cooled, FI, DOHC इंजन इस बाइक की सबसे बड़ी ताकत है। इसमें 46 PS की दमदार पावर और 39 Nm का शानदार टॉर्क देने की क्षमता मौजूद है।

स्पोर्ट्स बाइक होने के नाते इसमें सेफ्टी फीचर्स भी तगड़े दिए हुए हैं, जिसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस की सुविधा भी शामिल है। बाइक में लंबे सफर को आसान बनाने के लिए 15 लीटर का फ्यूल टैंक दिया हुआ है, इसे एक बार फुल करने पर लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं। उबड़-खाबड़ रस्ते पर चलने के लिए बाइक के सस्पेंशन को अपडेट किया गया है, इसके फ्रंट में USD – Comp + Reb adjustable और रियर में Monoshock, Preload adjustable सस्पेंशन दिया हुआ है।

ये भी पढ़ें: कॉम्पैक्ट suv कारों की बिक्री ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, जानिए क्या रही है Honda Elevate की सेल

डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट कंसोल के साथ बाइक ड्राइविंग का अनुभव पूरी तरह से बदलने वाला है, इसमें डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, लो डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, सर्विस इंडिकेटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, नेविगेशन के साथ-साथ रियल टाइम लोकेशन ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।

आपको बता दें की नए अपडेट के साथ KTM Duke 390 की कीमत भी नई हो चुकी है। इसके बेस मॉडल को 3.11 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं, अपने शहर में ऑन रोड कीमत को जानने के लिए डीलर से संपर्क कर सकते हैं। वहां फाइनेंस प्लान का विवरण भी मिल जाएगा।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।