फेमस वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया (kia motors) को इस बात की उम्मीद है कि 2022 में बेहतर चिप और अपडेटेड सेल्टोस की शुरुआत से इसकी बिक्री करीब 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ जाएगी। दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल भारतीय बाजार में अपनी कुल 3.4 लाख यूनिट्स के सोनेट और सेल्टोस जैसे मॉडल्स की बिक्री की।
दरअसल किआ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख ने पीटीआई से हुई एक बातचीत में बताया कि पिछले साल कंपनी की घरेलू बिक्री लगभग 2.54 लाख यूनिट थी, जबकि निर्यात में लगभग 80,000 यूनिट की बिक्री हुई। यानी कुल मिलाकर लगभग 3.34 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। अब इस आंकड़े को देखते हुए उन्हें इस साल लगभग 8-10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद है।
आगे बराड़ ने कहा कि उद्योग बीते छह महीनों में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ा है, जबकि हम 12 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। इससे हर दूसरे साल की तरह हमने उद्योग को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि इस साल कुल उद्योग की मात्रा 40 लाख यूनिट्स के आसपास रहेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पहले छह महीनों में उद्योग की मात्रा लगभग 18 लाख यूनिट थी, जबकि इस साल जनवरी से जून तक की अवधि में यह लगभग 20 लाख यूनिट है।
ये भी पढ़ें: Maruti Fronx को खरीदने की है प्लानिंग तो पहले यहां जानें वेटिंग पीरियड, इतनी होगी क़ीमत
उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि दूसरी छमाही में उद्योग की मात्रा लगभग 19.5 लाख यूनिट रही। फिर उन्होंने बताया कि 19.5 लाख यूनिट से 20 लाख यूनिट तक मामूली बढ़ोतरी होगी। उदाहरण के तौर पर अगर पहली छमाही में 12 प्रतिशत है, तो हम अभी भी 8 से 10 प्रतिशत की दर से बढ़ना चाहेंगे। इसके पीछे का कारण उन्होंने बताया कि उद्योग की तुलना में 4-5 प्रतिशत की गति हम अधिक रख सकें।
उन्होंने बताया कि वाहन निर्माता कंपनी ने पिछले साल की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी का लक्ष्य रखा है और नई सेल्टोस (kia seltos facelift) उन्हें इस लक्ष्य के करीब पहुंचने में मदद करेगी। वहीं उन्होंने सेमीकंडक्टर आपूर्ति पर भी जानकारी देते हुए बताया कि पिछले साल की तुलना में अब स्थिति काफी बेहतर है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी