अपनी रेंज को बढ़ाते हुए भारतीय बाजार में कावासाकी (kawasaki) कंपनी की ओर से दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। इन बाइक्स में मिलने वाली खूबियां बेहद ही खास और दमदार होने वाली हैं। कंपनी की ओर से इन बाइक्स में क्या कुछ फीचर्स दिए गए हैं और क्या इनकी कीमत रखी गई है, चलिए जानते हैं।
भारतीय बाजार में दो पहिया वाहन बनाने वाली कंपनी कावासाकी की ओर से दो नई बाइक्स को लॉन्च किया गया है। आज इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि भारतीय बाजार में इन दोनों बाइक्स को किस कीमत पर लॉन्च किया गया है और दोनों बाइक्स में कैसे फीचर्स मिलते शामिल किए गए हैं।
हाल ही में कावासाकी ने अपनी 2 प्रीमियम बाइक लॉन्च की हैं, जिनमें कावासाकी KX65 और कावासाकी KX112 शामिल है। इसके अलावा कावासाकी KX100, कावासाकी KX250, कावासाकी KX450, कावासाकी KLX 110, कावासाकी KLX 140G और कावासाकी KLX 450R भी प्रीमियम बाइक की सूची में शामिल हैं। नई कावासाकी मोटरसाइकिलें ₹3.12 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होकर मार्केट में उतारी गई हैं। ये सभी गाड़ियां अपने फीचर्स की वजह से आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं, अगर आप भी दमदार बाइक्स के शौक़ीन हैं तो इन्हे चेक का सकते हैं।
ये भी पढ़ें: 1.86 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हो रहा 2023 Okhi-90 , जानिए क्या कुछ हुए बदलाव
नई कावासाकी KX65 एक छोटी और किफायती बाइक है। इसका वजन 60 किलोग्राम है और यह 64 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, टू-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर कार्बोरेटेड इंजन से संचालित होती है। इस बाइक में छह-स्पीड गियरबॉक्स होता है। KX65 नई कावासाकी KX रेंज का एक नया प्रवेश-स्तर मॉडल है, जिसकी कीमत 3.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह KX65 मोटोक्रॉस इवेंट में भाग लेने के इच्छुक युवा और प्रफेशनल राइडर्स के लिए डिज़ाइन की गई है। यह बाइक कावासाकी के सिग्नेचर लाइम ग्रीन कलर में उपलब्ध है।
जानकारी के मुताबिक़ कावासाकी KX112 को मध्य-स्तरीय ऑफ-रोड कैटेग्री के लिए डिजाइन की गई है। इस मोटरसाइकिल की कीमत ₹4.87 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं इसके लाइम कलर विकल्पों में 112 सीसी, 2-स्ट्रोक, लिक्विड-कूल्ड, एग्जॉस्ट पावर वाल्व (KIPS) इंजन होता है। इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी आता है। आपको बता दें कि कावासाकी KX112 मोटरसाइकिल 19 इंच के फ्रंट व्हील और 16 इंच के रियर व्हील पर चलती है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी