इसुजु मोटर्स इंडिया ने अपनी नई डी-मैक्स एस-कैब जेड (Isuzu D-Max S-Cab Z) वैरिएंट को 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर दिया है. इसके टॉप-एंड वेरिएंट को पांच कलर ऑप्शन जिनमें कॉस्मिक ब्लैक, स्प्लैश व्हाइट, गैलेना ग्रे, नॉटिलस ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में पेश किया है, इसमें अग्रेसिव लुक के साथ नए इसुजु डी-मैक्स एस-कैब जेड वैरिएंट LED डीआरएल, फ्रंटईगल-डिजाइन क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलैंप दिन गई है.
वहीं अगर साइड प्रोफाइल की बात करें तो क्रोम-फिनिश डोर, टेलगेट हैंडल, टर्न इंडिकेटर्स, पावर-एडजस्टेबल ओआरवीएम, स्पोर्टी रूफ रेल्स, 6-स्पोक व्हील ओवर और गन मेटल वाला शार्क फिन एंटीना इसमें दिया गया है। गाड़ी के बाकी फीचर्स भी कमाल के होने वाले हैं। इसके केबिन की बात करें तो आपको इसमें ‘कीलेस एंट्री’ और स्टाइलिश एंटी-स्किड साइडस्टेप्स, माउंटेड कंट्रोल्स के साथ अंदर की तरफ पियानो-ब्लैक फिनिश्ड ट्रिम एलिमेंट्स के साथ लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. इसके अलावा डुअल-टोन ब्लैक और डार्क ग्रे प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ हाइट एडजस्टेबल हेडरेस्ट से यह लैस है.
वहीं इसके फीचर्स की बात करें तो 6 स्पीकर और मल्टिपल यूएसबी पोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम इसमें शामिल किया गया है. साथ ही इसे पार्क करने में आसानी हो, इसके लिए रियर-पार्किंग कैमरे भी इसमें मौजूद है. इसके साथ ही बाकी फीचर्स में आपको मैप लैंप, सेंटर कंसोल पर कप होल्डर, सनग्लास होल्डर और को-ड्राइवर सन शेड के पीछे वैनिटी मिरर भी मिल जाता है. इसके साथ ही ड्राइवर की आसानी के लिए विंडो में भी ऑटो अप/डाउन सिस्टम और बाकी सभी में पावर विंडो मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: एक साथ Tata Nexon के दो फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने जा रही है टाटा कंपनी, यहां पढ़ें डिटेल्स
अगर इसके पर ट्रेन की बात करें तो 2.5-L इसुजु 4JA1 VSS टर्बो इंटरकूल्ड इंजन इसमें दिया गया है जो 3,600 rpm पर 159 hp की पावर और 1,500-2,400 rpm पर 176 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, ये ड्राइविंग को आसान बनाने में काफी मदद करने वाला है। वहीं इसके इसुजु डी-मैक्स एस-कैब जेड पिक-अप ट्रक से मुकाबला करने वाली गाड़ियों में महिंद्रा थार, फोर्स गुरखा ओर मारुति सुजुकी जिम्नी जैसी ऑफ रोड गाड़ियों के नाम शामिल हैं, आप भी अपनी जरुरत के मुताबिक किसी भी कार को खरीद सकते हैं।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी