TPMS के साथ लॉन्च हुई भारत की पहली स्पोर्ट्स बाइक? मात्र 3,100 रुपये देकर…

rtr-310

टीवीएस मोटर्स ने हाल ही में एक शानदार मोटरसाइकिल लॉन्च की है, अपाचे सीरीज की इस नई बाइक का नाम आरटीआर 310 है। बाइक को लेकर ऑटो मार्केट में जबरदस्त क्रेज है। आरटीआर 310 में टायर प्रेशर मॉनिटर और क्रूज़ कंट्रोल जैसे कई ऐसे फीचर्स हैं जो आमतौर पर कारों में देखने को मिलते हैं। लेकिन इन दो फायदों के अलावा एक और फीचर है जो राइडर्स के काम आ सकता है। सभी जानते हैं कि गर्मी में बाइक चलाना कितना मुश्किल होता है। गर्मी अधिक होने के कारण सीट पर बैठने में भी दिक्कत होती है। इस समस्या को हल करने के लिए अपाचे आरटीआर 310 में क्लाइमेट कंट्रोल सीटें दी हुई हैं

टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग एबीएस जैसे फीचर जाहिर तौर पर आपके सफर को मजेदार बनाने वाले हैं। बाइक में 312 सीसी पेट्रोल इंजन दिया गया है, इसमें 35 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर और 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ 28.7 एनएम का टॉर्क देने की क्षमता है। फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्शन, राइडिंग मोड, एलईडी हेडलैंप आदि के साथ 5 इंच टीएफटी क्लस्टर मिलेगा।

टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 कीमत

भारतीय बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 की कीमत 2.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। बुकिंग के लिए 3,100 रुपये की टोकन कीमत पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है। लेकिन अगर कोई इसके साथ डायनेमो किट लेना चाहता है तो उसे 18,000 – 22,000 रुपये अलग से खर्च करने होंगे। अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो इस नई बाइक को एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: ये है देश की शानदार 5 ऑफ-रोडिंग बाइक, रास्ता कैसा भी हो सफ़र करना होगा आसान

एक रिपोर्ट के मुताबिक आने वाले समय में स्पोर्ट्स बाइक की डिमांड तेजी से बढ़ने वाली है, ऐसे में जाहिर सी बात है की कंपनियां भी नए प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली हैं। आज ही KTM ने अपनी DUKE 390 के नए मॉडल को लॉन्च किया है, इस बाइक में शुरुआती तौर पर सस्पेंशन को अपडेट किया गया है। बाइक के इंजन को नए एमिसन स्टैण्डर्ड के मुताबिक अपडेट किया गया है, जोकि परफॉरमेंस में देखने को मिलेगा। आप भी तैयार रहिये एक नए ऑटो मार्केट में एंट्री करने के लिए, क्योंकि एक के बाद एक सभी कंपनियां नई बाइक्स लेकर आ रही हैं।

Latest posts:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।