Hyundai motors की टॉप मोस्ट सेल्लिंग suv लिस्ट में शामिल रही Hyundai Alcazar के 2023 मॉडल को हाल ही में देखा गया है। Hyundai Alcazar मॉडल में अब एक नया पेट्रोल इंजन भी शामिल हो चूका है। इसके साथ कुछ नए फीचर्स, डिज़ाइन और इंटीरियर को भी बेहतर किया गया है। सीधे शब्दों में कहें तो अब ये कार पहले के मुकाबले ज्यादा आकर्षक और खूबसूरत नजर आने वाली है, सिर्फ इतना ही नहीं इसकी परफॉरमेंस में भी बूस्ट देखने को मिलेगा।
Hyundai Alcazar स्पेसिफिकेशन
Hyundai Alcazar में 1.5-litre का नया turbo-petrol engine जोड़ा गया है, ये 160hp की पावर और 253Nm का टॉर्क देता है। इसे 7-speed dual-clutch के साथ जोड़ा गया है, जोकि इसी साल मार्च में दोबारा लॉन्च हुई Hyundai Verna में भी दिया गया है। अलकाज़ार के नए मॉडल में तीन ड्राइविंग मोड दिए गए हैं, इसमें Eco, Comfort और Sport शामिल है।
Hyundai Alcazar फीचर्स
Hyundai Alcazar में दिए जाने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो पता लगता है की इसमें रियर रीडिंग लैंप, रियर सीट हेडरेस्ट, ट्रंक लाइट, वैनिटी मिरर, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एक्सेसरी पावर आउटलेट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, हीटर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, पावर बूट, एयर कंडीशनर, पावर विंडोस रियर, पावर विंडोस फ्रंट, पावर स्टीयरिंग, रियर AC वेंट्स, सीट लुम्बर सपोर्ट, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, ग्लोव बॉक्स कूलिंग, वॉइस कंट्रोल, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलेस एंट्री और लेन चेंज इंडिकेटर जैसी तमाम खूबियां दी गई हैं।
ये भी पढ़ें: Hero Karizma के नए अवतार ने लड़कियों को बनाया अपना दिवाना, फीचर्स देख बोली OMG
Hyundai Alcazar इंटीरियर
Hyundai Alcazar के इंटीरियर में टैकोमीटर, इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर, लेदर सीट्स, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल क्लॉक, ड्यूल टोन डैशबोर्ड, अडजस्टेबल सीट्स और हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट मिल जाती है।
Hyundai Alcazar एक्सटीरियर
Hyundai Alcazar के बाहरी हिस्से में मूनरूफ़, सनरूफ, रियर विंडो डिफॉगर, एलाय व्हील्स, रियर विंडो वाइपर, इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग रियर व्यू मिरर, अडजस्टेबल हेडलाइट्स, LED DRLs, LED Headlights, LED Taillights, LED Fog Lamps, Trio beam LED headlamps, LED positioning lamps, Crescent glow LED DRLs, Honey-comb inspired LED tail lamps, फॉग लाइट और टिंटेड ग्लास मिलता है।
अगर आप भी Hyundai Alcazar के 1.5-litre turbo-petrol engine मॉडल के आने का इंतजार कर रहे हैं, तो बस कुछ दिन और। जैसे ही कंपनी इसकी सेल शुरू करती है, आपके लिए विस्तृत जानकारी लेकर आएंगे।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी