फैक्ट्री से निकली Honda Shine 100, 5 साल की वारंटी के साथ 585km माइलेज के लिए…

shine-100

Honda Shine 100 का इंतजार कर रहे कस्टमर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है। कंपनी की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में ये कहा गया है की Shine 100 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू हो चुकी है, साथ ही बाइक के पहले जत्थे को डीलर्स के पास रवाना भी कर दिया गया है और जल्द से जल्द भारतीय कस्टमर्स इसे खरीद भी पाएंगे। 64,900 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Shine 100 में कई बेहतरीन फीचर्स मिल सकते हैं।

Honda bike sales

बाकी बाइक कंपनियों की तरह Honda ने भी अप्रैल में हुई बाइक बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है। इसमें कंपनी को पिछले साल के मुकाबले 6.14 फीसदी की बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। जानकारों के मुताबिक Shine 100 के आने पर बिक्री के आंकड़े और भी बेहतर हो सकते हैं, जोकि Hero motorcop के लिए बड़ी चुनौती होगी। बता दें कम्यूटर बाइक सेगमेंट में आज भी हीरो का दबदबा है और किसी भी हाल में कंपनी खुद को पिछड़ता हुआ नहीं देखना चाहती है। Shine 100 से निपटने के लिए Hero Passion Xpro नाम से एक नई बाइक को लॉन्च किया जा सकता है, जिसे हाल ही में देखा गया था।

Shine 100 फीचर्स

Shine 100 के फीचर्स को देखें तो, 98.98CC, 4 stroke, SI इंजन के साथ आने वाली इस बाइक में 7500 आरपीएम पर 5.43KW की पावर और 5000 आरपीएम पर 8.05NM का टॉर्क देने की क्षमता है। दावे के मुताबिक Shine 100 एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर तक जा सकती है, यानी की 65kmpl माइलेज देने में सक्षम है। बाइक में मिलने वाले 9 लीटर के फ्यूल टैंक को फुल करने पर 585 किलोमीटर तक जाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार शुरुआती दौर में ये कुल 5 अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध होगी, बाद में विस्तार किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च के तीन महीने बाद लीक हुए Maruti Wagon R 2023 के फीचर्स, कीमत सुन भीड़…

Shine 100 कीमत/वारंटी

बाइक के साथ 3 साल की वारंटी मिलने की उम्मीद है, साथ ही कुछ पैसे देने पर ये वारंटी 5 साल तक बढ़ाई जा सकती है। इसके आने से भारतीय मार्केट में Platina100, Hf delux100 और Splendor जैसी गाड़ियों को टक्कर मिलने वाली है। Shine 100 को 72 हजार रुपये की ऑन रोड कीमत में खरीदा जा सकता है, हालांकि शोरूम जाने पर ही इसकी सही जानकारी मिल सकेगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।