लॉन्च से पहले ही शोरूम पहुंची HF Deluxe 135, फीचर्स देख लड़को ने काटा बवाल

hf-deluxe

Hero HF Delux 2023: अगर हीरो मोटर कंपनी की सबसे प्रसिद्ध बाइक की बात की जाए तो उसमें सबसे पहले स्प्लेंडर प्लस (Splender Plus 2023) और एचएफ डीलक्स (HF Delux 2023) का नंबर पर आता है। हीरो कंपनी ने इस एचएफ डीलक्स को भारतीय बाजार में साल 2005 में लॉन्च किया था। बता दें लॉन्च होने के साथ ही इस बाइक को कस्टमर द्वारा पसंद किया गया था। तब से कंपनी इस बाइक की नई-नई वेरिएंट को मार्केट में उतारती रहती है।

हाल ही में हीरो ने अपनी प्रसिद्ध एचएफ डीलक्स (Hero HF Delux 2023) बाइक के नए मॉडल को लॉन्च किया है। इस बाइक के मार्केट में चार वेरिएंट में उपलब्ध है, साथ ही आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मिलते हैं। इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा कंपनी के साइन एक सौ (Honda Shine 100) से होने वाली है। तो चलिए बाइक के नए फीचर्स और प्राइस के बारे में बात करते हैं।

HF Delux के नए फीचर्स

कंपनी ने नए फीचर्स के नाम पर इस बाइक के अगले सस्पेंशन में टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर और इसके पिछले सस्पेंशन में 2 स्टेप एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर दिया है। इसके साथ ही इसमें एनालॉग ऑडोमीटर और एलआई विल दिए गए हैं।

ये भी पढ़े: HF Deluxe ने दिया Splendor Plus को दिया धोखा, Xtec वाले फीचर्स लेकर दिल्ली…

कैसी है इंजन की पावर

यह बाइक 97.9cc की आती है। जो कि 8000 आरपीएम का पावर और 6000 आरपीएम का टॉर्क जनरेट करता है। साथ ही यह बाइक 1 सिलेंडर में आती है और इसका वजन 109 किलोग्राम है। बाइक में फोर स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।

क्या है माइलेज

कंपनी के द्वारा दावा किया गया है कि यह बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। यानी कि यह बाइक 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

कितने की आती है HF Delux 2023

यह बाइक टोटल चार वेरिएंट में उपलब्ध है। हर एक वेरिएंट के अलग-अलग कीमत है। इसके बेस वेरिएंट (HF Deluxe Kick Start Drum Alloy FI) का ऑन रोड प्राइस 66,169 रूपये है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट का ऑन रोड प्राइस 75,396 रूपये है. हालांकि अलग-अलग शहरों के हिसाब से प्राइस में बदलाव आ सकता है।

LATEST POSTS:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।