सफर के साथ घर वाला सुख! मर्सिडीज डिजाइन में इलेक्ट्रिक कार, मिलती है 333 किमी तक की तगड़ी रेंज

Wuling Bingo

Wuling Bingo: दुनिया भर में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी हो रही है। यह अपनी ड्राइविंग रेंज तक ही सीमित नहीं है। व्हीकल निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक व्हीकलों में कई सारे नए फीचर्स और तकनीक का उपयोग कर रही है। ऐसे में चीन की कार मेकर कंपनी वूलिंग ने बिंगो नाम की हैचबैक से पर्दा उठा दिया है। जो कि बेहद खास फीचर्स के साथ आती है। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार में कंपनी ने एक इन्फ्लेटेबल एयरबेड का ऑप्शन दिया है। जो कि इस इलेक्ट्रिक कार को और भी खास बनाता है।

SAIC-GM-Wuling (SGWM), तीन कंपनियों की ज्वाइंट वेंचर है। इसी ब्रांड के द्वारा Wuling Bingo को पेश किया गया है। हाल ही में जारी की गई तस्वीरों में दो स्क्रीन डैशबोर्ड के साथ एक स्टाइलिश केबिन दिखाया गया है, जो कि मर्सिडीज डिजाइनों की याद दिलाता है।

ऐसा बताया जा रहा है कि नई वूलिंग बिंगो (Wuling Bingo EV) को कंपनी ने चीन में शहरी महिला खरीदारों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है। जो कि काफी बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ ही कम्फर्टेबल ड्राइव भी प्रदान करती हैं। यह कार वूलिंग का नया प्रमुख इलेक्ट्रिक व्हीकल होगा और आने वाले महिने में शंघाई ऑटो शो में पब्लिकली पेश किए जाने का प्लान है। फिलहाल इस कार से सिर्फ पर्दा उठाया गया है।

Wuling Bingo इलेक्ट्रिक हैचबैक में कंपनी ने डुअल स्क्रीन, इलेक्ट्रॉनिक हैंडब्रेक, लैदर अपहोल्सटरी और काफी कुछ मिल रहा है। कंपनी ने इस कार के केबिन को काफी आकर्षक बनाया है। इसके अलावा कंपनी इन्फ्लेटेबल एयरबेड, कैंपिंग सेट, रेडियो, लैंप जैसे काफी सारे फीचर्स को दे रही है।

Wuling Bingo EV का आकार

गजब के फीचर्स के साथ कंपनी ने इस कार में काफी बड़ा केबिन दिया है। वहीं आकार की बात करें तो इस कार की लंबाई 3,950 mm की है, चौड़ाई – 1,708 mm और उंचाई – 1,580 mm है।

बैटरी और चार्जिंग

वहीं इस कार की पावर और परफॉर्मेंस की बात करें तो कंपनी ने इस कार में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि 40बीएपी की पावर और 110 एनएम का पीक टार्क पैदा करता है। इस कार की इंजन क्षमता मारुति ऑल्टों 800 के जैसा दिया गया है। यानि कि उसके आसपास ही है। वहीं कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया है।

वहीं इस कार के लोअर वेरियंट में 17.3kWh की पावर की बैटरी को दिया है जो कि एक बार चार्ज करने में करीब 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। वहीं इसके टॉप वेरियंट में 31.9 kWh की बैटरी दी जा सकती है, जो कि सिंगल चार्ज पर 330 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। मीडिया रिपोर्ट में इस कार में फास्ट चार्जिंग होने की बात हो रही है। लेकिन फिलहाल के लिए इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल सकी है कि इसकी बैटरी को चार्ज होने में कितना वक्त लग सकता है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।