अमेरिकी ऑटोमोबाइल कंपनी जीप (Jeep) ने गाड़ी के शौक़ीन लोगो के लिए बड़ी साइज की लक्ज़री SUV लांच की है। जिसका नाम जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) है। यह SUV कई सारे हाई टेक फीचर्स और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है। जिससे आपके परिवार के लिए सेफ्टी और कम्फर्ट के मामले में ये SUV बेस्ट साबित हो सकता है। जीप ने ग्रैंड चेरोकी को कई सारे डिज़ाइन और ट्रिम्स में लॉच किया है। जीप की यह SUV को ऑफ-रोड ड्राइविंग मोड के लिए 4×4 सिस्टम से लैस किया गया है। जिससे किसी भी सड़क या ऊंचाई वाले ढलानों पर भी ड्राइव करना आसान हो जाता है।
जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) की कीमत
जीप ने ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) की शुरुआती कीमत 78,50,000 लाख रूपए रखी है। जीप ग्रैंड चेरोकी में बैठने के लिए 6 और 7 सीटों का ऑप्शन दिया गया है। साथ ही कार के पिछले सीट में भी ज्यादा लेग रूम मिलता है जिससे दूर के सफर में भी कम्फर्ट मिलता है।
जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) स्पेसिफिकेशन
बात करे इसके इंजन की तो यह 2.0L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आता है जो 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। यह इंजन 5150rpm पर 272PS की पावर और 3000rpm पर 400Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
ये भी पढ़ें- Rx100 की पुंगी बजाने आ रही Suzuki Max100, फीचर्स में होगी सबकी अम्मा
इस SUV में प्रीमियम एलईडी रिफ्लेक्टर लाइटिंग सेटअप दिया गया है। साथ ही नए ग्रिल डिजाइन और बैजिंग के साथ इस कार का फ्रंट और रियर और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देते है। कार में 20 इंच का अलॉय व्हील है, जो किसी भी तरह के सड़को पर आसानी से चल सकता है। कार में एक डबल पैनल का सनरूफ भी है जो आपके सफर को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाता है।
जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) फीचर्स
अब बात करते है कार के इंटीरियर और फीचर की तो इसमें 10.19 इंच की बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक फुल कलर हेड अप डिस्प्ले, जो ड्राइविंग की सारी डीटेल्स दिखाता है। साथ ही इसमें डिजिटल रियर व्यू मिरर, एक 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा (जो आस पास के व्यू को दिखाता है) दिया गया है।
जीप के इस SUV में पैसेंजर के सेफ्टी के लिए 8 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट और ADAS फीचर्स भी मिलता है।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी