Hyundai Alcazar: कार लेने की सोच रहे लोगों के लिए आज एक से बढ़कर एक विकल्प उपलब्ध हैं, लेकिन सही कार का चयन काफी मुश्किल है। कोरिया की कार मेकर Hyundai ने अपनी सबसे दमदार गाड़ियों में से एक Hyundai Alcazar को नए अपडेट के साथ शोरूम्स में डिलीवर करना शुरु कर दिया है और अब आप भी इसे अपने लिए बुक कर सकते हैं। कार के बारे में पूरी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है, लेकिन उससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की मार्केट में और भी कारें मौजूद हैं इस सेगमेंट पर बनी हुई। चलिए फीचर्स को विस्तार से जानते हैं,
इंजन
Hyundai Alcazar में कंपनी 1493 सीसी इंजन देती है, इसे 1.5 l diesel CRDi मॉडल पर तैयार किया गया है, इस गाड़ी की सबसे बड़ी ताकत है इंजन। इसमें 1500-2750 आरपीएम पर 250Nm का टॉर्क और 4000 आरपीएम पर 113.42bhp की पावर देने की ताकत है। नए मॉडल के इंजन को साल 2023 एमिसन पर डिज़ाइन किया गया है
कीमत
Hyundai Alcazar की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत करीब 16.77 लाख रुपये है, टॉप वेरिएंट के लिए 21.10 लाख रुपये तक देने हो सकते हैं। बेसिक तौर पर 2.3 लाख रुपये RTO, 78 हजार रुपये Insurance चार्ज के साथ ऑन रोड कीमत 20 लाख रुपये तक जाती है, ये Alcazar के बेस मॉडल की है, आधिकारिक तौर पर कीमत आपके शहर में बदल सकती है
ये भी पढ़ें:मात्र 11.25 लाख रुपये में घर ले जाएं Hyundai Creta की टॉप मॉडल! 38,000 km…
फीचर्स
आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट इसे बेहतर बनाने वाला है, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti Lock Braking System), ड्राइवर एयर बैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयर बैग (Passenger Airbag) और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) जैसी खूबियां बेहद ही शानदार हैं। कंपनी ये दावा करती है की एक लीटर फ्यूल में इस कार से 16 किलोमीटर तक की यात्रा तय की जा सकती है, आप अपने हिसाब से आटोमेटिक या मैन्युअल ट्रांसमिशन का चयन कर सकते हैं। 6 से 7 सीटर ये कार आपके कम्फर्ट के हिसाब से भी काफी आरामदायक है, इसमें बड़े ही आराम से लंबी दूरी तय की जा सकती है। सर्विस के मामले में भी Hyundai Alcazar किफायती नजर आती है, इसमें अलग से खर्च काफी कम लगता है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी