जब इतने कम में मिल रही है TORK Kratos R तो क्यों खरीदें Bajaj Pulsar?

torque-kratos-x

आजकल इलेक्ट्रिक बाइक्स का क्रेज काफी बढ़ गया है। जो स्टाइलिश लुक के साथ लो मेंटेनेंस होती है। मार्केट में बढ़ते हुए इन इलेक्ट्रिक बाइक्स के डिमांड को देखते हुए कई सारी टू व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनिया एक से बढ़कर एक बाइक्स और स्कूटर लांच कर रही है। अगर आप भी बाइक के शौक़ीन है और नई बाइक लेने का प्लान बना रहे है तो आज हम आपको ऐसे ही दमदार इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने जा रहे है जिसे इलेक्ट्रिक टू व्हीलर ऑटोमोबाइल कंपनी Tork Motors ने लांच किया है जिसका नाम टॉर्क क्रेटोस एक्स (TORK Kratos R) है।

TORK Kratos R मोटर :

टॉर्क क्रेटोस एक्स (TORK Kratos R) में 9kW का एक्सियल फ्लक्स मोटर है जो 12 bhp की पावर और 38 Nm का टॉर्क बनाता है। इसे सिंगल स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। इसके साथ 4.0 kWhr का ली-आयन बैटरी मिलता है। जिसको फ़ास्ट चार्जर से सिर्फ 1 घंटे में 20% से 80% चार्ज किया जा सकता है। और घर पर इसके बैटरी को 20% से 80% चार्ज करने में 3 घंटे का समय लगता है। एक बार चार्ज होने के बाद यह बाइक 105 km की शानदार रेंज देती है। बाइक मात्र 3.5 सेकंड में 0 से 40 km /h की स्पीड पकड़ सकता है साथ ही इसका टॉप स्पीड 105 km/h है।

बाइक एक स्प्लिट ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग करता है जो एक टेलीस्कोपिक फोर्क और एक मोनोशॉक पर ससपेंड होता है। ब्रेकिंग हार्डवेयर में CBS के साथ फ्रंट और रियर डिस्क शामिल है। जो इसके सेफ्टी को और भी ज्यादा बढाती है। यह 17-इंच के अलॉय व्हील पर चलता है।

ये भी पढ़ें: डीजल-पेट्रोल का झंझट अब हुआ ख़त्म, सड़क परिवहन मंत्री ने लॉन्च किया flex-fuel से चलने वाली Toyota Innova Hycross

TORK Kratos R कीमत और फीचर्स :

बाइक को IP67 रेटिंग दी गई है जो इसे वाटरप्रूफ और वेदरप्रूफ बनाता है। बाइक में राइडर के सुविधा के लिए इको, सिटी, स्पोर्ट्स और रिवर्स (Eco,City, Sports, Reverse) जैसे राइडिंग मोड्स दिए गए है। साथ ही इसमें एक फुल डिजिटल डैशबोर्ड मिलता है। इसके अलावा LED लाइट, ब्लूटूथ कनेक्शन, नेविगेशन, एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम, क्रैश अलर्ट, राइड एनालिटिक्स, गाइड मी होम लाइट्स और ओटीए अपडेट भी मिलते हैं। इस बाइक को आप रेड, ब्लू , वाइट और ब्लैक जैसे खूबसूरत कलर में चुन सकते है। इन सारे खूबियों के साथ अगर बात करे इस बाइक के कीमत की तो इसे 1.80 लाख रूपए की शुरुआती कीमत पर लांच किया जा सकता है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।