TVS की नई क्रूजर बाइक ने मचाया बवाल, Royal Enfield का बजने वाला है घंटा!

tvs-cruiser-bike-

क्रूजर बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए TVS Motors ने एक नई क्रूजर बाइक के डिज़ाइन को रजिस्टर करा लिया है। ये बाइक अगले महीने पेटेंट हो सकती है और दिवाली तक इसे लॉन्च भी किया जा सकता है। भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में क्रूजर बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग के मामले में Royal Enfield की पकड़ सबसे मजबूत है। कंपनी एक के बाद एक नई क्रूजर बाइक्स लॉन्च कर रही है और आगे भी नए डिज़ाइन पेश किए जाने वाले हैं। ऐसे में TVS Motors के लिए किसी भी हाल में अपनी नई क्रूजर बाइक को सभी के बीच स्थापित करना कठिन होने वाला है।

इससे पहले कपंनी ने TVS Ronin को लॉन्च किया था, लेकिन ये बाइक अपनी छाप नहीं छोड़ सकी। इसमें दिए जाने वाले फीचर्स नई बाइक में भी देखने को मिल सकते हैं। TVS Ronin में 225.9 cc का Single Cylinder, 4 Stroke, 4 Valve, SOHC इंजन दिया जाता है, ये 7750 rpm पर 20.4 PS की पावर और 3750 rpm पर 19.93 Nm का टॉर्क देता है।

सेफ्टी के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ रियर में 240 mm और फ्रंट में 300 mm का डिस्क ब्रेक दिया जाता है। कंपनी के दावे के मुताबिक Assist & Slipper क्लच और Fuel Injection सिस्टम के साथ आने वाली रोनिन में 42.95 kmpl माइलेज देने की क्षमता है। सफर को आसान बनाने के लिए 14 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाता है, जोकि फुल करने पर 600 किलोमीटर की दूरी कवर कर लेगा। ऐसी ही खूबियां tvs की नई बाइक में भी देखने को मिल सकती हैं।

ये भी पढ़ें: Mahindra XUV500 में इतने भी तगड़े फीचर्स नहीं देने थे Bro, अब तो कीमत भी लॉन्च…

TVS Ronin में मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो पता चलता है की इसमें, DRLs, डिजिटल डिस्प्ले जिसमें ओडोमीटर, ट्रिपमीटर, नेविगेशन, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, राइडिंग मोड और Service Due Indicator की सुविधा मिलती है। नए मॉडल में नेविगेशन के साथ रियल टाइम लोकेशन भी दिया जाने वाला है।
TVS Ronin, 1.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आती है और रजिस्टर हुए नए मॉडल को इससे कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले दो साल में TVS कंपनी दो और क्रूजर बाइक्स को लॉन्च करने वाली है, इस कदम से शुरुआती तौर पर तो नहीं लेकिन आगे चलकर Royal Enfield के लिए चुनौती खड़ी हो सकती है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।