इलेक्ट्रिक कार मार्केट में नई कारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है, अभी आपको एक नई दमदार इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी खूबियों ने सभी को हैरान कर दिया है और बड़े स्तर पर कस्टमर्स में इसे लेकर रुझान भी देखने को मिल रहा है। इस कार का नाम Volvo C40 Recharge है और इसकी परफॉरमेंस के सभी दिवाने हैं। आइए आपको Volvo C40 Recharge में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हैं।
Volvo C40 Recharge की सबसे बड़ी खासियत है इसका चार्जिंग टाइम, कंपनी जो दावा करती है उसके मुताबिक कार को फस्ट चार्जर से चार्ज करने में मात्र 27 मिनट का समय लगता है और एक बार फुल चार्ज होने पर इससे 500km से अधिक का सफर तय किया जा सकता है। इस बात से ही आप अंदाज लगा सकते हैं की कार की परफॉरमेंस कितनी तगड़ी है। अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पता लगता है की कार में 400 लीटर का बूटस्पेस मिलता है, इससे सफर के दौरान आसानी होने वाली है।
Volvo C40 Recharge में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स इस समय चर्चा में बने हुए हैं, आइए जानते हैं क्या खास होने वाला है।
- एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System)
- ब्रेक असिस्ट (Brake Assist)
- सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking)
- पावर डोर लॉक्स (Power Door Locks)
- चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks)
- एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm)
- डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर (Day & Night Rear View Mirror)
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक (Electronic Brake)
- फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन (force Distribution)
- रियर सीट बेल्ट्स (Rear Seat Belts)
- डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning)
- ट्रैक्शन कंट्रोल (Traction Control)
- अडजस्टेबल सीट्स (Adjustable Seats)
- टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor)
- व्हीकल स्टेबिलिटी कन्ट्रोल (Vehicle Stability Control System)
- क्रैश सेंसर (Crash Sensor) और
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (Electronic Stability Control) दिया गया है।
ये भी पढ़ें: Toyota Innova 3.0 है तैयार, क्या Ertiga पर पड़ने वाली है अबतक की सबसे बड़ी मार?
Volvo C40 Recharge इंटीरियर
Volvo C40 Recharge के इंटीरियर में काफी कुछ नया और अलग देखने को मिल रहा है अन्य गाड़ियों के मुकाबले। इसमें
- ग्लोव कम्पार्टमेंट (Glove Compartment)
- डिजिटल क्लॉक (Digital Clock)
- डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer)
- फोल्डिंग टेबल इन रियर (Folding Table in The Rear)
- ड्यूल टोन डैशबोर्ड (Dual Tone Dashboard)
- टैकोमीटर (Tachometer)
- इलेक्ट्रॉनिक मल्टी ट्रिपमीटर (Electronic Multi-Tripmeter) मिलता है।
61.25 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Volvo C40 Recharge अपनी खूबियों से सभी का दिल जीत रही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी