इंतजार खत्म लॉन्च हुई Electric Ambassador कार, दुबई वाले फीचर्स से…

ambassador-electric

अगर कोई पूछे की 80 से 90 के दशक के बीच कौन सी कार सबसे ज्यादा पसंद की जाती थी। तो आपका उत्तर एक ही होगा की Hindustan Motors की Ambassador कार। क्या नेता क्या जनता सबकी सवारी एक ही हुआ करती थी, लेकिन साल 2014 में इस कार के प्रोडक्शन पर रोक लगा दिया गया। हालांकि आज भी सड़को पर यह कार देखन को मिल जाती है। वहीं, रिपोर्ट की मानें तो आज भी लोगों में इसकी दिवानगी कम नहीं हुई है। इसी को देखते हुए कंपनी इस कार को एक बार फिर लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है की कंपनी इस कार को इलेक्ट्रिक (Electric Ambassador) वर्जन में लॉन्च कर सकती है।

कहा तो यह भी जा रहा है की इस कार को एक नए प्लेटफॉर्म पर बनाया जा सकता है, वर्तमान समय में इस कार के प्रोटोटाइप पर काम किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो इसमें कई बड़े बदलाव भी किए जा सकते हैं जिससे ये कार और भी शानदार हो सकती है। इस कार को बनाने के लिए कंपनी स्पेन की कार बनाने वाली कंपनी के साथ मिल कर काम कर सकती है। बात करें इसके फ्रंट लुक की तो इसका लुक काफी रॉयल होने वाला है, सामने से ये कार Rolls Royce जैसी दिखने वाली है। जहां पहले इस कार में सब कुछ मैनुअल आया करता था, इस बार आपको सब कुछ ऑटोमेटीक देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़े: Celerio के इस नए अवतार को देखते ही शोरूम में लगी भीड़, रिकॉर्ड तोड़…

Ambassador Electric फीचर्स

रिपोर्ट्स की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार में आपको ऑटोमेटीक विंडो, सनरूफ, 19 इंच का स्क्रिन, 360 कैमरा, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर, के साथ-साथ और भी कई एडवांस फीचर्स देखने को मिल सकती है। वहीं, इस बार आपको इसके विल बेस में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा, जहां पहले कार का विल बेस थोड़ा कम हुआ करता था तो वहीं इस बार इसके विल बेस को स्पोर्टी लुक देने की कोशिश की जा रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इसकी कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है की साल के अंत तक ये कार लॉन्च हो सकती है। वहीं, अभी तक इसके कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।