कुछ महीने पहले ही देश में लॉन्च हुई एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर सीरीज Vida के टॉप मॉडल Vida V1 Pro की टेस्ट ड्राइव शुरू हो चुकी है। टेस्ट ड्राइव के लिए आपको नजदीकी शोरूम जाना होगा, या फिर ऑनलाइन माध्यम से भी टेस्ट ड्राइव बुक की जा सकती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर फीचर्स के मामले में भी काफी दमदार है और कीमत आपके बजट में हो सकती है। अगर आप भी ola इलेक्ट्रिक स्कूटर का विकल्प ढूंढ रहे हैं तो Vida V1 Pro को चेक कर सकते हैं।
Vida V1 Pro Specifications
Vida V1 Pro में 6000w का PMSM मोटर दिया गया है, इसमें 25 Nm का टॉर्क जेनेरेट करने की क्षमता है। दावे के मुताबिक विडा के इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने में 5 घंटे और 55 मिनट, यानी की करीब 6 घंटे का समय लगता है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक Vida V1 Pro में 165 km की रेंज देने की ताकत है। सीधे शब्दों में कहें तो स्कूटर को एक बार चार्ज करने पर 165 किलोमीटर तक की यात्रा आसानी से पूरी हो जाएगी। अगले टायर में डिस्क ब्रेक लेकर आने वाले V1 Pro में सेफ्टी शानदार हो जाती है।
Vida V1 Pro features
Vida V1 Pro में एडवांस फीचर्स मिलते हैं, इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (Combi Brake System), फ़ास्ट चार्जिंग (Fast Charging), कीलेस इग्निशन (Keyless Ignition), LED Tail Light, मोबाइल कनेक्टिविटी (Mobile Connectivity), चार्जिंग पॉइंट (Charging Point), डिजिटल क्लॉक (Clock), डिजिटल ओडोमीटर (Digital Odometer), डिजिटल ट्रिपमीटर (DigitalTripmeter) और Speedometer शामिल है।
ये भी पढ़ें: Honda Dio को देखते ही वापस जापान लौटी Activa 7G, 270 का फुल टैंक माइलेज बना…
Vida V1 Pro बैटरी
Vida V1 Pro में 3.9 kW की दो बैटरी दी गई हैं, इन बैटरीज को बदल भी सकते हैं। इसका मतलब ये की बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज करने की बजाय किसी चार्जिंग स्टेशन से बदला जा सकता है। स्कूटर की बैटरी को IP68 रेटिंग मिली है, इसके होने से बारिश में भी बड़े ही आराम से सफर किया जा सकता है।
Vida V1 Pro कीमत
Vida V1 Pro 1.28 लाख रुपये से लेकर 1.39 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में उपलब्ध है। छूट, फाइनेंस और ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए आप शोरूम जा सकते हैं। डीलर से कम से कम डाउनपेमेंट और emi के बारे में जानकारी भी मिल जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी