Tata Curvv Electric: चार पहिया इलेक्ट्रिक मोटर वाहन बनाने के मामले में फिलहाल टाटा मोटर कंपनी सबसे आगे चल रही है। और अपनी इसी कड़ी को बनाए रखने के लिए कंपनी साल 2024 के मार्च महीने में Tata Curvv के नाम से एक नई इलेक्ट्रिक कर लॉन्च करने वाली है। जिसको लेकर पिछले कई दिनों से अलग प्रकार की हाइप बनी हुई है। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को अलग प्लेटफार्म पर बनाया जा रहा है, इसके साथ ही इसमें काफी सारे अलग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आपको बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार का डिजाइन सेडान मॉडल पर बेस्ड है। साथ ही आपको यह भी बता दें कि टाटा मोटर कंपनी सेडान मॉडल पर बहुत कम ही कार को लॉन्च करती है। लेकिन माना जा रहा है कि इस सेडान कार के आने से हुंडई वरना और हौंडा सिटी जैसे कारों को तगड़ी टक्कर मिलने वाली है।
Tata Curvv Ev की बैटरी और रेंज
फ़िलहाल इसमें आने वाले बैटरी को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। लेकिन माना जा रहा है कि इस सेडान कार में लगभग 29.02 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। साथ ही आपको यह भी बता दे कि यह कार पूरी तरीके से ऑटोमेटिक होने वाली है। और इसके बैटरी को फुल चार्ज होने में लमसम 5 से 7 घंटे का वक्त लग सकता है।
कंपनी के सूत्रों की माने तो एक फुल चार्ज में यह कार लमसम 450 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है। वहीं, माना जा रहा है कि इसमें आपको तीन राइडिंग मोड में दिए जा सकते है।
Tata Curvv Ev की फीचर्स
फिलहाल कंपनी के द्वारा इस सेडान कार में कुछ खास फीचर दिए गए हैं। जिसमें कि पैनोरमिक ग्लास रूफ, ड्यूल टच स्क्रीन, और इसके साथ ही पूरी गाड़ी को DRLs और टैल लैंप से डिजाइन किया गया है।
वहीं, इस कार में भी आपको कुछ बेसिक फीचर्स जैसे कि पॉवर स्टियरिंग, पावर विंडोज फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर, ड्राइवर एयरबैग, और पैसेंजर एयरबैग दिए जा सकते हैं।
Tata Curvv Ev की कीमत
फिलहाल, कुछ मीडिया रिपोर्ट द्वारा बताया जा रहा है कि इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 20 लाख रुपए हो सकती है।
Latest Post-
- 4 safest Cars: चार कारों को मिली है पांच स्टार रेटिंग, जानिए कीमत और सेल
- OLA vs Bajaj: चेतक या फिर एस1 एयर? कौन हैं इनमें सबसे बेहतर, खुल गया राज
- 1.50 लाख रुपये तक सस्ती हुईं MG Motors की गाड़ियां, Astor पर बंपर छूट?
- Kawasaki W175 अर्बन रेट्रो हुई लॉन्च, Splendor और Platina को आया पसीना!
- 4.10 लाख रुपये में लॉन्च हुई Aprilia RS 457? इतने पीएस की पावर देता है इंजन