TATA Nano ev की खूबसूरती देख चकराया लड़कों का माथा, 300km रेंज में लगा तड़का

nano-ev

TATA NANO का नाम तो सुना ही होगा, ये कार अपने समय की सबसे सस्ती गाड़ियों में से एक थी और आज भी कहीं न कहीं ये देखने को मिल जाती है। इसमें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन तो सही थे, लेकिन समय के साथ गिरती डिमांड की वजह से कंपनी ने इसकी मैन्युफैक्चरिंग बंद कर दी थी। हला ही में जारी हुई एक रिपोर्ट में ये खुलासा हुआ है की TATA NANO एक बार फिर वापसी करने जा रही है, वो भी इलेक्ट्रिक अवतार में।

रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की रेंज का विस्तार करते हुए Nano ev को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इसके आने से इलेक्ट्रिक कार बाजार में कंपनी की पकड़ और भी मजबूत हो जाएगी। 70 फीसदी मार्केट शेयर के साथ टाटा मोटर्स नंबर एक कंपनी बनी हुई है और Nano ev के साथ इसमें बढ़ोत्तरी होने की उम्मीद जताई जा रही है।

Nano ev में मिलने वाले फीचर्स बेहद ही खास और शानदार होने वाले हैं। इसमें पावर विंडोस, पावर बूट, पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशनर, हीटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर क्वालिटी कंट्रोल, अडजस्टेबल सीट्स, अडजस्टेबल स्टीयरिंग और पावर डोर लॉक की सुविधा मिलने वाली है। सेफ्टी के लिहाज से Nano ev कंपनी की बाकी गाड़ियों की तरह बेहतर होने वाली है, इसके लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसेंजर एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, ड्राइवर एयरबैग, पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, क्रूज कंट्रोल और रियर सीट बेल्ट दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: TVS Ronin के नए मॉडल ने मचाया बवाल, फीचर्स देख Royal Enfield की बोलती बंद

इलेक्ट्रिक पावर से चलने वाली Nano ev की रेंज को लेकर जो बात सामने आई है उसके मुताबिक ये कार के बार चार्ज होने पर 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। वहीं चार्ज करने के लिए कम से कम 6 घंटे का समय लगने वाला है, हालांकि फ़ास्ट चार्जिंग के साथ कार को एक से डेढ़ घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

nano-ev

एडवांस फीचर्स के तौर पर इसमें डिजिटल डिस्प्ले, ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटो हेडलैंप, फुल लेंथ टेललाइट, डिफॉगर, रेन सेंसिंग वाइपर, पावर बूट और ट्रंक लाइट की सुविधा मिलेगी। Nano ev के डिज़ाइन और इसमें मिलने वाले फीचर्स को देखकर एक्सपर्ट्स ये बता रहे हैं की इसे 10 लाख रुपये से कम की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।