Ola Electric ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को अपडेट करते हुए एक नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है, इस स्कूटर को Ola Electric S1 3 kWh नाम दिया गया है। अगर इसमें मिलने वाले फीचर्स पर नजर डालें तो पता लगता है की इस स्कूटर में 8500W का दमदार मोटर दिया गया है, इस मोटर को Mid Drive IPM बेस पर डिज़ाइन किया गया है। बाकी के फीचर्स भी इसमें काफी शानदार मिल रहे हैं, आपको बता दें की ओला अपने स्कूटर में अपडेट देती रहती है। चलिए जानते हैं
Ola Electric S1 3 kWh में मिलने वाले अन्य फीचर्स के बारे में,
दावे के मुताबिक इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 128 किलोमीटर तक जाया जा सकता है, इसका मतलब है की ये स्कूटर 128 km की रेंज प्रदान करता है। इसे चार्ज करने के लिए कम से कम 5 घंटे का समय लगने वाला है, पिछले कुछ सालों से निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों की सुरक्षा को बढ़ाने के लिए काफी कुछ कर रही हैं। Ola Electric S1 3 kWh में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, इस स्कूटर के दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक का सपोर्ट दिया जा रहा है।
इससे जाहिर तौर पर आपका सफर सुलभ और आरामदायक होने वाला है, इसके साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम भी मिलने की बात सामने आ रही है। ब्लूथूत कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल डिस्प्ले की सुविधा इसकी खूबियों में चार-चांद लगा रही है, इस डिजिटल डिस्प्ले में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और बैटरी इंडिकेटर देखने को मिल रहा है। कीमत के मामले में इलेक्ट्रिक गाड़ियां काफी महँगी रही हैं, लेकिन ओला ने इस कड़ी को तोड़ते हुए Ola Electric S1 3 kWh को महज 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत में लॉन्च कर दिया है।
ये भी पढ़ें:मात्र 20 हजार में ले जाएं KTM 200 Duke! KTM RC 390 के फीचर्स भी लीक होते…
इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी ने अपनी Ola S1 pro ओर एक बड़े ऑफर का ऐलान किया था, इस ऑफर के मुताबिक आप स्कूटर के बेस कीमत पर 5000 रुपये तक का लाभ ले सकते हैं, यानी की Ola S1 pro, अब 5 हजार रुपये तक सस्ती हो चुकी है। कंपनी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक अगले साल की शुरुआत में ओला अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर सकती है, हालाँकि आधिकारिक पुष्टि होनी अभी भी बाकी है
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी