OLA Electric कंपनी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के डिज़ाइन को लेकर पेटेंट फाइल कर दिया है, ये कार अगले साल तक सड़क पर भी देखने को मिल सकती है। जो लुक सामने आया है, इसके आधार पर ये अनुमान लगाया जा रहा है की ये सेडान बॉडी पर आने वाली है, जबकि अभी के समय में ज्यादातर कंपनियां suv electric पर फोकस कर रही हैं।
Ola electric car को लेकर कंपनी के सीईओ भाविस अग्रवाल ने पिछले साल ये कहा था की कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के सभी काम भारत में ही करेगी। इसमें डिज़ाइन से लेकर बैटरी तक को भारत में ही डेवलप किया जाएगा और अब ये तय हो चूका है की ओला की इलेक्ट्रिक कार के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा।
कार के फ्रंट लुक को फ्लैट रखते हुए फुल ग्लास रूफ का इस्तेमाल किया गया है, यानी की इसमें बैठकर आप खुले आसमान को देख सकते हैं। led हेडलाइट, टेललाइट, फॉग लैंप, टर्न साइड इंडिकेटर की सुविधा डिज़ाइन को आकर्षक बनाने वाली है। साइड डोर में ऑटो ओपन मिलने वाला है, जिसे हाथ लगते ही दरवाजे खुल जाएंगे।
ये भी पढ़ें: पक्की खबर, TVS लॉन्च करने जा रहा जबरदस्त माइलेज वाला स्कूटर, पेट्रोल का झंझट खत्म!
OLA Electric की ओर से कार में काफी कुछ अलग और खास दिया जाने वाला है, रिपोर्ट के मुताबिक स्टीयरिंग व्हील को कर्व में न देखर स्क्वायर शेप में दिया जा रहा है, जोकि अबतक सबसे अलग माना जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OLA Electric कार में 60 और 80kwh की दो बैटरीज का विकल्प मिलेगा, जिन्हें चार्ज करने पर 300 से लेकर 600 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है। साफ-साफ कहें तो ये कार 600km रेंज देने की क्षमता लेकर आ सकती है।
कंपनी से जुड़े सूत्र के मुताबिक इसमें स्मार्ट टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया जाएगा, जिसकी मदद से कार के कुछ फीचर्स को कंट्रोल करना बेहद ही आसान होने वाला है। इसके अलावा पावर विंडोस, एयर कंडीशनर, हीटर, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और अडजस्टेबल ड्राइवर सीट दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इन फीचर्स और बैटरी परफॉरमेंस को देखते हुए OLA Electric car को 25 से 32 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जा सकता है। ज्यादा जानकारी मिलते ही शेयर की जाएगी।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी