ईवी में OLA ने मारी बाजी रही नंबर वन ,जानें कितनी कंपनियों को पछाड़ा

ola

भारतीय बाजार में ईवी स्कूटर की ड़िमांड दिन प्रतिदिन काफी तेजी से बढ़ रहा है। अगर आप अपने लिए एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लैनिग कर रहे हैं तो आपको बता दें ओला इलेक्ट्रिक कंपनी भारत में टीवीएस आईक्यूब, ऐथर 450 एक्स, बजाज चेतक इलेक्ट्रिक, ओकिनावा और एम्पियर जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ रही है। पिछले महीने वाहन निर्मीता कंपनी ने 17,579 यूनिट्स की सेल की थी। इस साल की पहली छमाही में कंपनी सबसे अधिक स्कूटर की सेल करने वाली कंपनी में से एक है।चलिए आपको बताते हैं जून में कंपनी ने कितनी यूनिट्स की सेल की है।

जून 2023 में कंपनी ने इस स्कूटर की 17,579 यूनिट्स की सेल की है। वहीं पिछले साल के जून महीने में कंपनी ने 5898 यूनिट्स की सेल की थी। कंपनी को सालाना 198 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यानी मंथली सेल में 38 फीसदी की बढ़ोतरी की है।

TVS iQube

आपको बता दें, पिछले महीने टीवीएस की पॉपुलर इवी स्कूटर दूसरे नंबर पर मौजूद रही है। इस कंपनी ने 7,807 यूनिट्स की सेल कि है। पिछले साल जून के महीने में इस साल 294 यूनिट्स की बढ़ोतरी हासिल की है। पिछले महीन ऐथर 450 सीरीज का ईवी स्कूटर तीसरे स्थान पर रहा है। वहीं ऐथर की मंथरी सेल 70 फीसदी घटी है, लेकिन कंपनी का ऐसा कहना है की आगे वो कुछ ऐसे स्कूटर्स लेकर आने वाले हैं, जिनकी कीमत कम होगी और फीचर्स भी कई सारे होंगे।

Bajaj

भारतीय बाजार में बजाज आज से ही नहीं लोगों के दिलो पर कई साल से राज करते आ रहा है। बीते जून में 2990 यूनिट्स की सेल हुई है। इसके बाद लिस्ट में ओकिनावा ने 2616 यूनिट्स की सेल की है। इस लिस्ट में छठे नंबर पर है।

ये भी पढ़ें: 2023 Kia Seltos facelift की क्या होगी कीमत और कितने फीचर्स से लैस ये कार, यहां पढ़ें सभी डिटेल्स

कीमत

इंडियन मार्केट में इस ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत सबसे सस्ते मॉडल Ola S1 Air की कीमत 1.10 लाख रुपये तक है। वहीं इसके बाद Ola S1 Pro की कीमत 1.40 लाख रुपये है और Ola S1 की कीमत 1.30 लाख रुपये है। इस स्कूटर में आपको कई दमदार फीचर्स मिलते हैं, बाकी और किसी जानकारी के लिए आप कंपनी के नजदीकी शोरूम में विजिट कर सकते हैं।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।