फैक्ट्री से बाहर निकली Nano EV? चार्ज होते ही 300KM दूर भागने में कामयाब…!

Nano EV

Nano EV: सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक Tata Motors ने जबसे कार सेगमेंट में वापसी की है उसके बाद से कई कंपनियों को झटका लगा है, टाटा एक के बाद एक नयी कारों को लॉन्च कर रही है, मौजूदा वक़्त में इनका सबसे अधिक फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों (Nano EV) पर है, क्योंकि यही आने वाला भविष्य है। टाटा के पास मौजूद लगभग सभी गाड़ियां मिड रेंज की हैं और इसी को जारी रखते हुए कंपनी, एक समय सबसे छोटी कार रही Nano के नए वेरिएंट पर काम शुरू कर चुकी है और मुमकिन है की ये कार भी इलेक्ट्रिक फ्यूल पर आएगी।

फीचर्स को लेकर अभी तक कोई भी सुचना नहीं मिल सकी है, लेकिन पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर में ये देखा गया की टाटा ग्रुप के चेयरमैन श्री रतन टाटा nano के पास खड़े हैं, इस तस्वीर के साथ ये खबर भी वायरल हुई की nano इलेक्ट्रिक के पहले यूनिट की डिलीवरी श्री रतन टाटा को की गयी है और जल्द ही इसे पुरे भारत में लॉन्च किया जाएगा! सूत्र कुछ बेसिक जानकारियां लेकर आए हैं nano ev के बारे में, जो जाहिर तौर पर आपको भी उत्साहित कर सकती हैं। चलिए जानते हैं की क्या-क्या लेकर आने वाली है ये कार अपने साथ

फीचर्स

इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी बन चुकी टाटा अपनी nano ev में आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ सिंगल स्पीड गेयर बॉक्स का सपोर्ट दे सकती है, पावर स्टेरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पैसंजर एयर बैग ड्राइवर एयर बैग, एयर कंडीशनर के साथ एक टच स्क्र्रीन डिस्प्ले मिलेगी, इसकी मदद से आप कार के इंटीरियर में मिलने वाले कुछ फीचर्स को अपनी उँगलियों से कंट्रोल कर पाएंगे।

जानकारी के मुताबिक nano ev को एक बार फुल चार्ज होने में कम से कम 6 घंटे लगने वाले हैं, दावे के अनुसार फुल चार्ज होने पर इससे 300 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। कम्फर्ट को बेहतर करने के लिए अंदर एक बड़ा स्पेस दिया जाएगा, सीधे शब्दों में कहें तो nano ev, अपने पिछले मॉडल से एकदम अलग और नए अवतार में आने वाली है।

ये भी पढ़ें:सबके सामने बजने जा रही OLA की बैंड? 100KM रेंज लेकर Joy e-bike Mihos को…!

इससे जुड़ी बाकी की जानकारियां जल्द ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलेंगी, अगले चार से पांच साल में टाटा एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने जा रही है, इसके लिए तैयारी शुरू हो चुकी है

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।