ADAS-2 के साथ लॉन्च हुई MG ZS EV, मात्र 60 पैसे प्रति किलोमीटर है ड्राइविंग खर्च

mg-zs-ev

इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लगातार बढ़ती प्रतिस्पर्धा को देखते हुए कंपनियां अपनी कारों को अपडेट करने पर जोर दे रही हैं। इसी कड़ी में MG मोटर्स ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार ZS EV (MG ZS EV) को अपडेट कर दिया है और अब ये पहले के मुकाबले स्मार्ट बन चुकी है। एडवांस फीचर्स के तौर पर कार में इलेक्ट्रिक पावर, इंटरनेट कनेक्टिविटी और कुछ ऑटोनोमस फीचर्स भी दिए गए हैं।

MG ZS EV का ADAS सेफ्टी फीचर 17 अलग-अलग प्रकार की सर्विस लेकर आता है, इसमें सेंसिटिविटी, परफॉरमेंस, सेफ्टी, ड्राइविंग असिस्टेंस के साथ और भी तमाम चीजें होने वाली हैं। इस कार में लगी बैटरी को IP69K रेटिंग मिली है, इसका मतलब ये है की कार की बैटरी धुल-पानी से लड़ सकती है। सीधे शब्दों में कहें तो इसपर पानी का भी कोई असर नहीं होगा, हालांकि बचाव करना आपकी भी जिम्मेदारी है।

MG ZS EV को चार्ज करने के लिए भी कई अलग-अलग विकल्प दिए जा रहे हैं, इसमें नजदीकी डीलरशिप पर फ़ास्ट DC चार्जर से चार्ज करना और घर पर AC फ़ास्ट चार्जर से चार्ज करना शामिल है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के मुताबिक ये कार के बार फुल चार्ज होने पर 460km तक की दूरी कवर कर सकती है। अगर खर्चे की बात करें तो इसे ड्राइव करने के लिए प्रति किलोमीटर 60 पैसे का खर्च आता है। आइए एक नजर कार की अन्य खूबियों पर भी डालते हैं।

9 घंटे के चार्जिंग टाइम के साथ आने वाली MG ZS EV में लगा मोटर 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 5 सीटर इस कार में 50.3 kWh की बैटरी दी हुई है, जोकि इसकी सबसे बड़ी ताकत है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसे ड्राइव करना और भी आसान हो जाता है, दावे के मुताबिक ZS EV, मात्र 8.5Sec में 100kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है।

ये भी पढ़ें: 29,550 रुपये में मिल रही है 2016 मॉडल Hero HF Deluxe 100cc, माइलेज देख हैरान हो जाएंगे

फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Torsion Beam सस्पेंशन के साथ कार के दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसकी स्टीयरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट किया जा सकता है। सेफ्टी लेवल की बात करें तो इसमें ड्राइवर एयरबैग (Driver Airbag), पैसेंजर एयरबैग (Passenger Airbag), फ्रंट साइड एयरबैग (Side Airbag-Front), पैसेंजर साइड रियर व्यू मिरर (Passenger Side Rear View Mirror), चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स (Child Safety Locks), एंटी थेफ़्ट अलार्म (Anti-Theft Alarm), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (Anti-Lock Braking System), ब्रेक असिस्ट (Brake Assist), सेंट्रल लॉकिंग (Central Locking), क्रैश सेंसर (Crash Sensor), इंजन चेक वार्निंग (Engine Check Warning), ऑटोमैटिक हेडलैंप (Automatic Headlamps), डोर अजर वार्निंग (Door Ajar Warning) और टायर प्रेशर मॉनिटर (Tyre Pressure Monitor) जैसे फीचर्स बेहद ही दमदार दिए हुए हैं।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।