आज के व्यस्त समय में ज्यादातर लोग सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म का सहारा ले रहे है, इसी को ध्यान में रखते हुए बड़ी-बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनिया जैसे की Hero, OLA Electric भी अपने बाइक को इन प्लेटफार्म के सहारे सेल कर रही है। इसी कड़ी में स्वदेशी कंपनी Matter ने देश की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक-बाइक Aera को Flipkart पे लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में गियर होने के वजह से इसके रेंज में काफी इजाफा हो सकता है।
मैटर ऐरा (Matter Aera) इलेक्ट्रिक बाइक फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध
लॉन्च के समय 4 स्पीड गियरबॉक्स वाली देश की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Matter Aera की कीमत 1.44 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। मैटर ऐरा (Matter Aera) इलेक्ट्रिक बाइक चार वैरिएंट- Aera 4000, Aera 5000, Aera 5000+ और Aera 6000 में उपलब्ध है। लेकिन फिलहाल कंपनी ने सिर्फ Aera 5000 और Aera 5000+ के कीमत का खुलासा किया है। वर्तमान में इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक का बाजार मूल्य क्रमशः 1,43,999 रुपये और 1,53,999 रुपये (एक्स-शोरूम कीमत) है।
मैटर ऐरा (Matter Aera) के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
मैटर ऐरा (Matter Aera) के फीचर की बात करे तो इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एक टीएफटी कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और विभिन्न राइडिंग मोड दिया गया हैं। इसमें डिजाइन को निखारने के लिए क्लिप-ऑन हैंडलबार, एक स्प्लिट सीट और 17 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है। Matter Aera 5000 में 10kW का मोटर और 5kWh का लिक्विड कूल्ड बैटरी मिलता है, जो एक फुल चार्ज पर 125 Km की रेंज आसानी से दे देगा। हालांकि, इसके टॉप वेरिएंट का रेंज 150 Km तक होने का दावा किया जा रहा है।
ये भी पढ़े- सबके सामने बजने जा रही OLA की बैंड? 100KM रेंज लेकर Joy e-bike Mihos को…!
Aera 5000 की बैटरी को फास्ट चार्जर से दो घंटे और स्टैंडर्ड चार्जर से फुल चार्ज करने में पांच घंटे का समय लगता हैं। यह बाइक 4 स्पीड ट्रांसमिशन वाली भारत की पहली बैटरी चालित मोटरसाइकिल है। मैटर एनर्जी के द्वारा प्रेस रिलीज़ में खा गया है कि फ्लिपकार्ट के साथ पार्टनरशिप से कस्टमर अपने घरों से ही इस इलेक्ट्रिक बाइक को आसानी से ऑनलाइन खरीद सकेंगे।
इस संदर्भ में मैटर ग्रुप के संस्थापक और सीईओ मोहन लालभाई ने कहा कि स्मार्टफोन और इंटरनेट के जमाने में ई-कॉमर्स कंपनियां अच्छी सेवाएं दे रही हैं। फ्लिपकार्ट के साथ हमारा पार्टनरशिप एनवायरमेंट फ्रेंडली (Environment Friendly) गाड़ियों की ओर उपभोक्ताओं को अधिक आकर्षित करेगा। नतीजतन, एक लंबे समय तक चलने वाली परिवहन प्रणाली विकसित करने में सहायता होगी।
Latest Post-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी