15 अगस्त को उठने वाला है Mahindra Thar electric से पर्दा! लड़कियां रहें तैयार

mahindra-thar-electric

Mahindra Thar electric: 15 अगस्त को साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाले Mahindra Global event में एक से बढ़कर एक गाड़ियों को पेश किया जाने वाला है और इसी से जुड़ी एक खबर आग की तरह फैल रही है। जी हाँ, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक पंद्रह अगस्त को महिंद्रा की ओर से Thar electric के कांसेप्ट मॉडल को पेश किया जाने वाला है। कार के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कोई जानकारी दी जाएगी या नहीं, इसकी आधिकारिक सूचना नहीं मिल सकी है।

दो दिन पहले ही महिंद्रा ने अपनी scorpio n के पिकअप मॉडल की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी और अब थार इलेक्ट्रिक को लेकर बातें शुरू हो चुकी हैं। जो तस्वीर सामने आ रही है उसमें कार का लुक मौजूदा मॉडल से एकदम अलग नजर आ रहा है, इसके साथ नए फीचर्स भी मिलने की बात कही जा रही है। थार इलेक्ट्रिक को कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं मिली है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस कार को 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें की Mahindra Thar भारत की नंबर एक ऑफ़ रोडिंग कार है, इसकी परफॉरमेंस ही सबसे बड़ी ताकत है। आईए एक नजर इसके फीचर्स पर डालते हैं जोकि इलेक्ट्रिक मॉडल में भी देखने को मिल सकते हैं। महिंद्रा थार एक ऑफ रोड़ंग suv है, जोकि भारत में Maruti Jimny और Force Gurkha के लिए चुनौती पेश करती है।

ये भी पढ़ें: टेस्टिंग के दौरान Ferrari की Maranello Factory में 992 Porsche 911 GT3 RS और McLaren Artura की दिखी झलक

इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की लॉन्च के इतने साल बाद भी इसके लिए एक से डेढ़ साल की वेटिंग चल रही है। 2184 सीसी का mHawk 130 Engine, 3750 आरपीएम पर 130bhp की पावर जेनरेट करता है, इसके साथ इसमें 1600-2800 आरपीएम पर 300Nm का टॉर्क भी देने की क्षमता है। 4X4 ड्राइव के साथ कार में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाता है।

10.54 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली Thar के कुल 13 वैरिएंट्स की बिक्री की जाती है, टॉप मॉडल के साथ कार की कीमत 16.78 लाख रुपये तक जाती है। जैसे ही इलेक्ट्रिक मॉडल की कोई और जानकारी आती है एक डिटेल रिपोर्ट आपके लिए लेकर आएंगे।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।