Honda Activa से भी सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर 240 किमी की रेंज

Cheaper Electric Scooter

Cheaper Electric Scooter: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। बाजार में महंगे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कमी नहीं है। क्यों कि यहां पर अभी 1 लाख के आसपास या फिर इससे भी अधिक कीमत के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। ऐसे में हम आपको ऐसे स्कूटर के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 69,999 रुपये है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 240 किमी के हिसाब से रेंज देता है। इसका नाम iVoomi S1 है, जिसे देश की टू-व्हीलर निर्माता कंपनी iVoomi Energy के द्वारा बनाया गया है।

कंपनी दे रही स्वैपेबल बैटरी का ऑप्शन

iVoomi S1 इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के बारे में Ivoomi Energy की ऑफिशियल जानकारी दी गई है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 240किमी की है। इसके साथ इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्वैपेबल बैटरी का फीचर मिलता है। जो कि केवल 2 धंटे में 50 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। वहीं 4 धंटे में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है, और 5 घंटे में बैटरी फुल हो जाती है। वहीं कंपनी इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:- Hero HF Deluxe और Splendor Plus में कौन है बेहतर, यहां पर डिटेल में जानें

फाइनेंस करने की मिलेगी सुविधा

बता दें iVoomi Energy इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 100 फीसदी फाइनेंस की सुविधा देती है। कंपनी की साइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने इसके लिए ICICI बैंक, एल एंड टी फाइनेंस और बजाज फिनसर्व से हिस्सेदारी की है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन राइडिंग मोड्स में आता है। जिसमें ईको, राइडर और स्पोर्ट आदि हैं। इसके साथ इसमें नाइट मैरून, डस्की ब्लैक और पीकॉक ब्लू कलर में परचेज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में GPS ट्रैकर और मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ फाइंड माय रायड जैसा गजब का फीचर मिलता है।

इलेक्ट्रिक स्कटूर के चार वेरियंट

जानकारी के लिए बता दें कि iVoomi S1 को S1 80, S1 100, S1 240 समेत चार वेरियंट में पेश किया गया है। इसका टॉप वेरियंट 240 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। यह टॉप-स्पेक वर्जन है और 4.2 kWh की बैटरी पैक के साथ 2.5 kW मोटर से लैस है वहीं S1 80 में 1.5 kWh की बैटरी लगी है। जो कि सिर्फ एक बार चार्ज करने पर 80किमी तक की दूरी तय करता है।

LATEST POST:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।