खूबसूरती के मामले में बार-बार लड़कियों से पंगा ले रही है MG की ये electric car, देती है 240km की रेंज

mg-comet-ev

इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक तरफ़ा धमाल मचा रही MG Comet EV अब सड़कों पर भी नजर आने लगी है। हैचबैक सेगमेंट में आने वाली कॉमेट इलेक्ट्रिक को लेकर देश के बड़े-बड़े शहरों में उत्साह नजर आ रहा है। अगर आप भी इसे बुक करने वाले हैं और फीचर्स की डिटेल जानकारी नहीं मिल पा रही है तो ये आर्टिकल मदद कर सकता है। चलिए जानते हैं MG Comet EV में मिलने वाली खूबियों को, वो भी विस्तार से।

Permanent Magnet Synchronous Motor (PMSM) के साथ आने वाली इस electric कार में 17.3 kWh की बैटरी दी हुई है, जो फुल चार्ज होने में 7 घंटे का समय लेती है और एक बार फुल चार्ज होने पर 240 किलोमीटर की रेंज भी देती है। कार में लगा मोटर 40.14bhp की पावर और 41.42bhp का टॉर्क देता है, जोकि परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर नजर आ रहा है।

4.2 मीटर टर्निंग रेडियस के साथ कॉमेट इलेक्ट्रिक के फ्रंट में McPherson Strut और रियर में Multi-Link Coil सस्पेंशन दिया गया है, वहीं सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिया हुआ है। बात डायमेंशन की करें तो 2974mm लंबी, 1505mm चौड़ी और 1640mm ऊंची MG Comet EV के व्हील बेस की लंबाई 2010mm है।

ये भी पढ़ें: माइलेज के मामले में Activa से आगे निकले ये 5 स्कूटर, लड़कियों की Scooty Pep Plus भी है शामिल

MG Comet EV में कम्फर्ट के लिए नेविगेशन सिस्टम, माय कार लोकेशन, एक्सेसरी पावर ऑउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेडरेस्ट, पार्किंग सेंसर, कीलेस एंट्री, वॉइस कंट्रोल, पावर विंडोस फ्रंट, एयर कंडीशनर, अडजस्टेबल स्टीयरिंग, हीटर और फोल्डेबल रियर सीट्स जैसे फीचर्स फिट किए गए हैं। 26.04 cm एलसीडी स्क्रीन के साथ इंटीरियर का लुक स्मार्ट हो जाता है, इसमें कई अलग-अलग कंट्रोल सिस्टम भी दिए गए हैं।

एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्यूल एयरबैग, क्रैश सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स, डे-नाईट रियर मिरर व्यू, रियर सीट बेल्ट/वार्निंग, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा, स्पीड अलर्ट, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, ISOFIX Child Seat Mounts और हिल असिस्ट जैसी खूबियां सफर को सुरक्षित बनाने वाली हैं।

MG Comet EV की एक्स-शोरूम कीमत 7.98 – 9.98 लाख रुपये से शुरू होती है। अलग-अलग वैरिएंट्स और ट्रिम्स के अनुसार इसकी कीमतें में अंतर नजर आ सकता है। कंपनी की ओर से जारी एक बयान में ये बात सामने आई है की कार बुकिंग तेजी से चल रही है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।