Honda Activa Electric को लेकर सामने आई ये बड़ी अपडेट, अब OLA को जाना होगा वापस

honda-activa-electric

Honda Activa Electric: हौंडा मोटर कंपनी बहुत जल्द भारतीय बाजार में एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकता है। दरअसल, कंपनी के कुछ सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि हौंडा एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रहा है। माना जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को Honda Activa Electric के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इसको लेकर के अभी तक कंपनी के तरफ से किसी प्रकार का कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।

आपको बता दे, फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को हौंडा एक अलग प्लेटफार्म पर डिजाइन कर सकती है। यानी कि स्कूटर के मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसका मॉडल पूरी तरीके से बदला जा सकता है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि इसमें काफी पावरफुल बैटरी पैक का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें तमाम तरीके के नए और आधुनिक फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।

Honda Activa Electric की फीचर्स

हौंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको तमाम तरीके के आधुनिक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। जिसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, टाइम क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल टेकोमीटर, स्टैंड इंडिकेटर, लो बैट्री इंडिकेटर, स्पीड मोड, और राइडिंग मोड जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

ये भी पढ़े: Honda Shine 125 के इस फीचर्स के बारे में जान आप भी खरीदने पहुंच जाएंगे शोरूम

Honda Activa Electric की बैटरी और रेंज

हौंडा मोटर कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको दो बैट्री पैक दे सकता है। जो कि 2 kwh और 2 kwh की पावर से लैस हो सकता है। वहीं, इस बैट्री पैक को फुल चार्ज होने में लगभग 3.20 से 4 घंटे का वक्त लग सकता है।

आगे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी के सूत्रों का मानना है कि हौंडा की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक फुल चार्ज में लगभग 110 से 140 किलोमीटर की रेंज तय कर सकती है। आपको बता दे इसकी रेंज इसके स्पीड मोड पर भी निर्भर कर सकती है।

Honda Activa Electric की कीमत

Honda Activa Electric के कीमत की बात की जाए तो फिलहाल कंपनी के सूत्रों द्वारा कहा जा रहा है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लगभग 1.10 लाख रुपए के एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।