जल्द लॉन्च हो सकता है bajaj pulsar का इलेक्ट्रिक अवतार, यहां पढ़े पूरी डिटेल्स

Bajaj-Pulsar-EV

दोपहिया मोटर वाहन बनाने वाली बजाज मोटर कंपनी अब अपनी पुरानी या कहलें प्रसिद्ध बाइकों को इलेक्ट्रिक वर्जन में तब्दील करने पर विचार कर रही है। दरअसल, खबरों की मानें तो पिछले कुछ दिनों से भारतीय ऑटो बाजार में Bajaj Pulsar के इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर काफी चर्चा चल रहा है। और यह भी कहा जा रहा है कि कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर काफी जल्दी काम शुरू कर सकती है।

हालांकि, इस को लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन माना जा रहा है कि बहुत जल्द इसको लेकर के कंपनी का कोई बयान सामने आएगा।

तब तक हम आपको इस खबर के माध्यम से Bajaj Pulsar EV से संबंधित वह सभी जानकारियां मुहैया करवाएंगे, जो फिलहाल खबरों के माध्यम से हमें पता चला है। साथ ही हम आपको इस इलेक्ट्रिक बाइक में आने वाली बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के बारे में भी बताएंगे।

Bajaj Pulsar Electric मोटर एवं बैटरी

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 10000 वाट का मोटर पावर और 5 kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है। इसके बैटरी को नार्मल चार्जर से फुल चार्ज होने में लगभग 5 घंटे का वक्त लग सकता है, जबकि फास्ट चार्जर से इसे फुल चार्ज होने में महज 2-3 घंटे का वक्त लग सकता है। वहीं, खबरों की माने तो एक फूल चार्ज में यह बाइक लगभग 150 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।

must read : Tata Tiago NRG का माइलेज देख Swift cng को आया पसीना, अभी तो कुछ नहीं Bro


Bajaj Pulsar Electric फीचर्स

खबरों के माध्यम से जो जानकारी मिली है उसके अनुसार इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे कि ब्लूटूथ- वाईफाई, फास्ट चार्जिंग, राइटिंग मोड और नेवीगेशन जैसी तमाम फीचर्स देखने को मिल सकती है। बता दें, लॉन्चिंग के समय इसमें कुछ फीचर्स जोड़े और घटाएं भी जा सकते हैं।

Bajaj Pulsar Electric कीमत

कंपनी के सूत्रों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक के कुल 2 वेरिएंट को मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें पहली की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए हो सकती है। वहीं, दूसरे की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए हो सकती है। बता दें, दोनों वेरिएंट में सिर्फ बैटरी क्षमता का अंतर है।

latest post :

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।