इलेक्ट्रिक कार मार्केट को अपने कब्जे में लेने आ रही है BYD Seagull? मात्र इतनी है कीमत

byd-seagull

कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार्स के बढ़ते डिमांड को देखते हुए कई सारी ऑटोमोबाइल कंपनिया एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक कार लांच कर रही हैं जो एडवांस फीचर्स से लैस है। मार्केट में ऐसी कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां उपलब्ध है जो लक्ज़री फीचर्स के साथ कीमत में उपलब्ध हैं, जिससे ग्राहकों के बजट पर असर होता है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार लेने की सोच रहे है जो शानदार फीचर्स के साथ बजट फ्रेंडली हो तो आज हम आपको ऐसे ही कार के बारे में बताने जा रहे है जो आपको काफी पसंद आएगी।

हम बात कर रहे है हाल ही में लांच हुई बीवाईडी सीगल (BYD Seagull) इलेक्ट्रिक कार की, जिसको दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कंपनियों में फेमस बीवाईडी ऑटो (BYD Auto) ने लांच किया है। यह एक 4 सीटर इलेक्ट्रिक हैचबैक है। इस हैचबैक की लंबाई 3780 mm, चौड़ाई 1715mm, ऊंचाई 1540 mm, व्हीलबेस 2500 mm और ग्राउंड क्लीयरेंस 155 mm है। कार को अटलांटिस ग्रे, चीज़ येलो, टैरो पर्पल, वाइट और डेलन ब्लैक जैसे खूबसूरत कलर में लांच किया गया है।

BYD Seagull मोटर :

कार 75 HP के मोटर से लैस है साथ ही 38.88 kWh की बैटरी है। इसके साथ दो चार्जर एक AC 6.6 kW और एक DC 40 kW मिलता है। AC चार्जर से इसे चार्ज करने में 6 घंटे का टाइम लगता है वही DC चार्जर से इसे चार्ज करने में सिर्फ 30 मिनट लगता है। इसकी टॉप स्पीड 130km/h होगी और यह मात्र 0 से 13 सेकेंड में 100 km/h की रफ़्तार पकड़ सकती है। कार का दावा किया गया रेंज 405 km है। जिससे आप कही दूर जाने पर भी बिना फ्यूल के टेंशन किये बिना सफर का मज़ा ले सकते है।

ये भी पढ़ें: Mahindra कंपनी अपनी Marshal सीरीज को वापस लेकर आने वाली है, यहां पढ़ें डिटेल्स

BYD Seagull फीचर्स और कीमत :

कार के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.8 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, 5.0 इंच ड्राइवर डिस्प्ले, FM, डीएबी रेडियो और ब्लूटूथ, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, BYD कनेक्शन, डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर, 4-इंच ड्राइवर का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टू-टोन ‘एक्लिप्स ब्लू’ और ‘हेज़ी ग्रे’ सिंथेटिक लेदर इंटीरियर, हाई बीम असिस्ट के साथ एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेललाइट्स और क्लाइमेट कंट्रोल आदि हैं।

इसके अलावा पैसेंजर के सेफ्टी के लिए इसमें 2 एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक सिस्टम (ईपीबी), ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, रिमोट स्मार्ट पार्किंग असिस्ट सिस्टम आदि मिलते है। लगेज के लिए कार में 930 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। इन सारे खूबियों के साथ कार की शुरुआती कीमत 10 लाख रखी गई है जो काफी बजट फ्रेंडली है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।