बंगलौर की कंपनी ने पिछले महीने बेच डाले 7,858 यूनिट electric scooter, 60 महीने वाले प्लान…

ather-energy

इलेक्ट्रिक स्कूटर (electric scooter) की सेल्स में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है, इस आर्टिकल के माध्यम से आपको ather energy की ओर से जारी एक रिपोर्ट की जानकारी दी जाने वाली है। कंपनी से जुड़े अधिकारीयों के मुताबिक पिछले महीने सेल्स में बढ़त देखने को मिली है, आंकड़े से समझें तो अगस्त 2022 में अथेर एनर्जी ने 6,410 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की थी जो अगस्त 2023 में 25.77 फीसदी बढ़कर 7,858 यूनिट्स हो चुका है। मासिक आधार पर भी सेल्स में 2.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।

आपको बता दें की भारत सरकार की ओर से सब्सिड़ी रेट को बदलने के बाद से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सेल्स में कमी देखने को मिली थी, जिसका असर अथेर पर भी पड़ा है। आंकड़े की मुताबिक जून 2023 में नई सब्सिड़ी पॉलिसी लॉन्च होने से एक महीने पहले यानी की मई 2023 में अथेर ने 15,256 यूनिट्स की बिक्री की थी, जोकि अभी के मुकाबले काफी अधिक था।

कस्टमर्स की जेब पर कम भार पड़े इसके लिए कंपनी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर पर काम कर रही है, इसके साथ कुछ शानदार फाइनेंस प्लान भी जारी किए गए हैं। एक प्लान के मुताबिक आप अथेर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बिना किसी डाउनपेमेंट के खरीद सकते हैं, इसका मतलब ये की फाइनेंस की गई रकम आपको emi के तौर पर भरनी होगी। इसके लिए अधिकतम 60 महीने तक का समय दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अमेरिकी फीचर्स- इंडियन स्टाइल में सभी को दिवाना बनाने आ रहे है Mahindra Marazzo 2023

कंपनी से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक जिस हिसाब से उन्हें प्री-आर्डर मिल रहे हैं, उसके अनुसार इस महीने यानी की सितम्बर में सेल्स बढ़ने वाली है। कम से कम समय में कस्टमर्स को स्कूटर की डिलीवरी देने के लिए बड़े स्तर पर प्रोडक्शन किया जा रहा है। अथेर एनर्जी की रेंज में शामिल Ather 450X में 2.9kwh का बैटरी पैक मिलता है, इसे चार्ज करने पर 115km तक की दूरी तय की जा सकती है।

अन्य कंपनियों की बात करें तो ola की सेल्स में भी जुलाई के मुकाबले बढ़त देखने को मिली है, कंपनी ने इस समय के दौरान 15 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री की और हमेशा की तरह टॉप पर बनी हुई है।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।