Bajaj Chetak: मिड रेंज और स्पोर्ट्स बाइक के सेक्टर में अपनी उपलब्धि के बाद Bajaj Motors ने इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है, हालाँकि इसकी शुरुआती करीब दो-तीन साल पहले ही हुई थी, लेकिन इसकी गूंज अब सुनने को मिल रही है। कंपनी ने अपने सबसे तगड़े स्कूटर Bajaj Chetak के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को नए अपडेट के साथ लॉन्च कर दिया है, इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए आपको पूरी आर्टिकल पढ़ना होगा। लेकिन उससे पहले ये भी जानना चाहिए की Bajaj Chetak के प्रतिस्पर्धी के तौर पर किसका नाम सामने आ रहा है।
अभी तक जो समीकरण सामने आए हैं, उनके मुताबिक OLA, ATHER, SIMPLE ONE की हिस्सेदारी सबसे बड़ी है। इस रिपोर्ट में ये भी लिखा है की ओला की सेल में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले इस वर्ष में गिरावट हुई है, इसी को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर OLA S1 PRO पर 5000 रुपये की छूट देने का ऐलान किया है। चलिए वापस अपने मुद्दे पर आते हैं और जानते हैं की क्या-क्या मिल रहा है Bajaj Chetak EV में,
एक चार्ज में 90 किलोमीटर रेंज का दावा करने वाले इस स्कूटर ने अपनी परफॉरमेंस से सभी का दिल जीता है, 4200 W, BLDC मोटर के साथ इसकी ताकत में इजाफा हो जाता है। चार्जिंग टाइम करीब 5 घंटे का है, अगले टायर में डिस्क और पिछले टायर में ड्रम ब्रेक का सपोर्ट लेकर आने वाले इस स्कूटर की सुरक्षा काफी मजबूत हो जाती है। चार्जिंग पॉइंट, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ फ़ास्ट चार्जिंग का विकल्प भी दिया जा रहा है। Bajaj Chetak EV में मिलने वाले बाकी के फीचर्स भी काफी शानदार हैं, इनके होने से आपका सफर काफी बेहतर होने वाला है।
ये भी पढ़ें:Mahindra Marazzo के फीचर्स देख Innova को आया पसीना! 1,78,201 रुपये RTO…
कीमत को लेकर अभी तक जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक इसके बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 1.23 लाख रुपये है, ये टॉप वेरिएंट के साथ 1.52 लाख रुपये तक जाती है। जानकारी के अनुसार बजाज चेतक की बैटरी के साथ 50000 किलोमीटर की वारंटी मिल रही है, या फिर इसे 3 साल भी कर सकते हैं। ये आपके उपर निर्भर करता है की आप क्या चुनते हैं
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी