जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही Audi Q8 E-Tron, ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधाएं

audi-q8-e-tron

Audi Q8 E-Tron: ऑडी इंडिया ने अपनी नई इलेक्ट्रिक लग्जरी एसयूवी कार ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी की है। यह कार 18 अगस्त 2023 को भारत में लॉन्च की जाएगी और स्टैंडर्ड और स्पोर्टबैक कूप दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस कार की कीमत 1.10 करोड़ रुपये से 1.40 करोड़ रुपये तक हो सकती है। वहीं यह ऑडी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इसका सीधा मुकाबला जगुआर आई-पेस से होगा, जिसकी कीमत 1.20 करोड़ रुपये से 1.24 करोड़ रुपये तक है।

बताया जा रहा है कि ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन कार का डिजाइन काफ़ी बेहतर होगा। इसकी हेडलैंप के नीचे एक ब्लैक-आउट रीडिजाइन वाली ग्रिल होगी। साथ ही ऑडी का नया मोनोक्रोम लोगो और सामने की ओर नीचे की ओर एक लाइट बार होगी। इसके साथ ही इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में रिप्रोफाइल फ्रंट बम्पर और दोनों तरफ बड़े एयर इनटेक भी देखने को मिलेंगे।

Audi Q8 E-Tron में एक अपडेटेड 114 kWh बैटरी पैक होगा जो चार्ज पर 500 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करेगा। इसके साथ ही यह 08 एचपी और 664 एनएम का टॉर्क भी जेनरेट करेगी। बता दें कि ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ भी उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: Car under 6 lakh: घर ले जाएं ये शानदार फीचर वाली कार, क़ीमत सिर्फ़ 6 लाख रुपए

जानकारी के मुताबिक़ ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन में डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग किया गया है। इससे 29 मिनट में कार की बैटरी को 10-80% और 20 मिनट से कम समय में 20-80% तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 22 किलोवाट एसी चार्जर है, जो लगभग छह घंटे में कार की बैटरी को 0-100% तक भरने में सक्षम है। यह कार केवल 5.6 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति तक पहुंचने में सक्षम है।

इस कार में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं, जैसे कि 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8.6 इंच की स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, बैंग एंड ओल्फ़सेन 16-स्पीकर साउंड सिस्टम, मसाज फंक्शन के साथ वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग पैकेज प्लस, 360⁰ कैमरा के साथ पार्क असिस्ट प्लस, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, डुअल टच स्क्रीन आदि। ये सभी फीचर्स कार को एक आरामदायक, एलिगेंट और उच्च-तकनीकी अनुभव प्रदान करते हैं।

Latest posts:-

रितेश सिंह पिछले 12 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले रितेश इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटो खबरी में बतौर सीनियर एडिटर कार्यरत हैं। नोएडा के UPTU से पढ़ाई के बाद तिरंगा टीवी जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , DW हिन्दी जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस भी कर चुके है। रितेश ऑटो के आलावा दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। इसके आलावा रितेश ने Xs worldwide, expoodle, HCL जैसे कंपनियों के लिए भी काम किया हैं।