Ather के तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर हुए लॉन्च, अभी जानें क्या है इनकी एक्स-शोरूम कीमत

ather

अपने दावे के मुताबिक Ather ने तीन नए स्कूटर लॉन्च कर दिए हैं, इन तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में एक नया है और बाकी दो को अपडेट किया गया है। 2.9kwh बैटरी पैक के साथ आने वाला Ather 450S नया है, जबकि 450X के मौजूदा मॉडल के साथ 2.9 और 3.7kwh बैटरी विकल्प पेश किया गया है। Ather 450S को 1,29,999 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें कुछ नए बदलाव भी नजर आ रहे हैं, जिसमें नया स्विच गियर, गिरने पर फॉल सेफ फीचर एक्टिव हो जाएगा और ESS की सुविधा दी जा रही है।

Ather 450S के साथ अब तीन मॉडल मार्केट में उपलब्ध हैं, ऐसे में इनकी कीमत भी बदल चुकी है। अगर Ather 450S खरीदते हैं तो इसके लिए 1,30,157 रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं। 450X (2.9kwh) के लिए 138,157 रुपये और 450X (3.7kwh) के लिए 1,45,078 रुपये (एक्स-शोरूम) लगने वाले हैं। ये सभी स्कूटर फीचर के मामले में भी दमदार होने वाले हैं।

ather के सीईओ ने बताया की इन तीन नए इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लॉन्च करने के साथ ही उनके पास एक बड़े कस्टमर बेस को आकर्षित करने की क्षमता है। एथर 450S 3kWh बैटरी द्वारा संचालित है और कहा जाता है कि यह 115 किमी की रेंज प्रदान करता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक जाता है। कंपनी ने अभी तक 450S के बारे में अधिक जानकारी शेयर नहीं की है, इसे अगस्त तक जारी किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 10 लाख से भी कम दाम में लॉन्च हो रही है ये शानदार कूपे, अगले महीने पेश करने की है तैयारी

स्कूटर में मिलने वाले कुछ फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्क्रीन दी हुई है, इस स्क्रीन में ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, चार्जिंग इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी को एक्सेस करने की सहूलियत होगी। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के होने से स्कूटर में फ़ोन कॉल और मैसेज की जानकारी भी मिल जाएगी। जल्द ही इन सभी एक बारे में एक डिटेल रिपोर्ट आपके लिए लेकर आएंगे, तब तक आप अपनी जरुरत के अनुसार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या फिर नजदीकी शोरूम जाकर इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं।

ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स के मुताबिक नए स्कूटर्स के आने से अन्य कंपनियों जैसे की ola, okinawa और hero के लिए चुनौती होने वाली है। आगे आने वाले समय और भी कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं, इसके लिए बड़े पैमाने पर काम चल रहा है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।