Bajaj launched two E-Scooters: रिवर इंडी के लॉन्च के बाद से ओला, एथर और हीरो मोटोकॉर्प को काफी मश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद बजाज ने भी तीनों कंपनियों को जख्म दे दिया हैं। बता दें कि युलु और बजाज ऑटो ने इस सोमवार को अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिरैकल जीआ और डेक्स जीआर को लॉन्च कर दिया है। दोनों कंपनियों का दावा है कि इस स्कूटर को इंडियन रोड कंडीशंस और यूजर को ध्यान में रखकर बनाया गया है। युलु ने बताया है कि मालिकाना हक वाली कंपनी बजाज चेतक टेक्लोलॉजी लिमिटेड की तरफ से पेश किए गए हैं। इन दोनों स्कूटरों में तकनीक स्पोर्ट युलू ने दिया है। जबकि दोनों ही स्कूटरों का निर्माण बजाज करेगी।
बता दें कि यूलु के को फाउंडर और सीईओ अमित गुप्ता कहते हैं कि मोबिलिटी की जरुरतों को देखते हुए ट्रैडिशनल मॉडल लोगों के लिए सही साबित नहीं हो रहे थे। इस लॉन्च के साथ ही शेयर्ड मोबिलिटी स्पेस में बाजार के लीडर के तौर पर हमारी कंडीशन और स्ट्रॉंग करेगी। युलु के मुताबिक तीन महीनों के अंदर ही उन्होंने अपने फ्लीट को दोगुना कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- माइलेज और स्टाइल में कमाल है Hero की ये बाइक, कीमत सिर्फ 60,000
अब कंनपी का टार्गेट 1 लाख से अधिक टू व्हीलर देश के शहरों में उतारने का है। कंपनी के मुताबिक बजाज प्लांट में इन दोपहिया वाहनों की मैन्युफैक्चरिंग होगी। जिससे लागत भी कम आएगी, और इस साल के अंत तक रेवन्यू में 10 गुना का इजाफा होगा। वहीं बजाज के मुताबिक उनकी ये इलेक्ट्रिक मोबिलिटी इस कैटेगरी के मील का पत्थर साबित होगी। बजाज ऑटो लिमिटेड के चीफ बिजनेस डवलपमेंट ऑफिसर एस रविकुमार के मुताबिक युलु के साथ साझेदारी इलेक्ट्रिक सेगेमेंट में आगे बढ़ने का एक मुख्य रणनीति का हिस्सा है।
मिलेगा स्वैपेबल बैटरी सिस्टम
बता दें कि युलु के ये दोनों स्कूटर स्वैपेबल बैटरी तकनीक पर बेस्ड हैं। इन्हें युमा एनर्जी सोर्स पर आधारित बनाया गया है। फइलहाल बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में करीब 100 युमा स्टेशंस स्थापित है और 2024 तक इनकी संख्या 500 से अधिक करने पर काम किया जा रहा है।
LATEST POST:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी