तेजी से कस्टमर्स के बीच अपनी जगह बना रही Maruti FRONX को लेकर एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च के दो महीने के भीतर ही ये कंपनी की दूसरी सबसे अधिक बिक्री करने वाली कार बन चुकी है (मासिक आधार पर), अगर आप भी नए फीचर्स वाली suv लेने की सोच रहे हैं तो मारुती बलेनो के प्लेटफॉर्म पर आने वाली इस Maruti FRONX को खरीद सकते हैं। बात फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की रही तो आगे आपको उसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है।
998 सीसी 1.0L Turbo Boosterjet के साथ आने वाली Maruti FRONX में 5500 आरपीएम पर 98.69bhp की पावर और 2000-4500 आरपीएम पर 147.6Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। आपको बता दें की इसके अलावा कार में एक और इंजन विकल्ल्प के तौर पर पेश किया जा रहा है, जिसकी क्षमता अधिक है।
रियर में Torsion Beam और फ्रंट में MacPherson Strut सस्पेंशन के साथ कार में सफर का मजा कई गुना बेहतर हो जाता है इसके साथ सेफ्टी एक लिए इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक भी दिया गया है। इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग को टिल्ट और टेसेस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है। 37 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ सफर को आसान बनाया जा सकता है, कंपनी जो दावा कर रही है उसके मुताबिक एक लीटर फ्यूल में कार से 20 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है।
बात अन्य फीचर्स की करें तो कार में पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी के लिए Anti-Lock Braking System, Central Locking, Driver Airbag, Passenger Airbag, Seat Belt Warning,Head Up Display, Side Curtain Airbag, All 3-Point ELR Seat Belt, Emergency Alerts, Breakdown Notification, Stolen Vehicle Notification-Traking, Immobilizer Request, Tow Away and Traking और Door Ajar Warning दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: Soul EV की लॉन्च के साथ ही बदलने जा रही है इलेक्ट्रिक कार मार्केट की पूरी तस्वीर?
बाहरी हिस्से में Electric Folding Rear View Mirror, Rear Window Wiper, Rear Window Washer, Rear Window Defogger, Alloy Wheels, Rear Spoiler, Outside Rear View Mirror Turn Indicators, Intergrated Antenna, Chrome Grille और Dual Tone Body Colour देखने को मिल जाता है। इन सबके साथ Maruti FRONX का लुक आकर्षक बन जाता है। 7.46 – 13.13 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत फीचर्स के हिसाब से काफी सही है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी