तगड़े फीचर्स के साथ शोरूम से निकली Hyundai i20 N Line, लड़के बोले ” जान लोगी क्या”

hyundai-i20-n-line

10 से 12 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में हैचबैक बॉडी पर आने वाली कारों की लिस्ट में कई बेहतरीन गाड़ियां हैं और आज इन्ही में से एक Hyundai i20 N Line के बारे में अभी हम आपको जानकारी देने जा रहे हैं। ये कार अपने साथ वो सभी अपडेट लेकर आ रही है, जो आपके सफर को आरामदायक बनाने का काम करेंगे। हैचबैक सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Maruti की WagonR से हो सकता है, हालांकि इन दोनों के लुक में काफी कुछ अलग है। चलिए एक नजर इसके फीचर्स पर डालते हैं।

Hyundai i20 N Line इंजन

1.0 Turbo GDI बेस पर बने 998cc इंजन के साथ आने वाली इस कार को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 7 स्पीड गियरबॉक्स का सपोर्ट मिलता है। कार का इंजन 3 सिलिंडर (4 valves प्रति सिलिंडर) पर चलता है और ये 1500-4000rpm पर 172Nm का टॉर्क और 6000rpm पर 118.41bhp की पावर जेनेरेट करता है।

Hyundai i20 N Line माइलेज

माइलेज के मामले में हुंडई की गाड़ियां हमेशा से ही मारुती सुजुकी को टक्कर देती रही हैं। Hyundai i20 N Line, 16.0 kmpl सिटी माइलेज देने सक्षम है, जबकि ARAI से इसे 20.25 kmpl माइलेज का सर्टिफिकेट दिया गया है। i20 N Line में दिया गया 37 लीटर का फ्यूल टैंक आपको लंबी दूरी तय करने में सहायक होने वाला है।

ये भी पढ़ें: Maruti Wagon R CNG की माइलेज देख Platina और Splendor को आया चक्कर

Hyundai i20 N Line सस्पेंशन/ब्रेक

Hyundai i20 N Line के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ McPherson strut और रियर में डिस्क के साथ Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया गया है। ये सफर के दौरान काफी सहूलियत प्रदान करने वाला है।

hyundai-i20-n-line

Hyundai i20 N Line डायमेंशन

Hyundai मोटर्स की i20 N Line की लंबाई 3995mm, चौड़ाई 1775mm और उंचाई 1505mm है। 5 सीटर इस कार का व्हील बेस 2580mm लंबा है साथ ही 1220 किलोग्राम क्रेब वजन भी है।

Hyundai i20 N Line कीमत

Hyundai i20 N Line को भारत में 10.19 लाख रुपये से लेकर 12.31 लाख रुपये तक की शुरुआती कीमत में खरीद सकते हैं। कार की कीमतें अलग-अलग ट्रिम्स के अनुसार बदल भी सकती हैं। इनके बारे में ज्यादा जानकारी नजदीकी हुंडई शोरूम या फिर कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाएगी।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।