Hyundai Creta vs Kia Seltos की रेस में कौन है सबसे बेहतर, ये रही डिटेल रिपोर्ट

hyundai-creta-vs-kia-seltos

भारतीय SUV कार सेगमेंट की दो सबसे तगड़ी कारों की डिटेल जानकारी आपको अभी मिलने वाली है। ये गाड़ियां सेल्स के मामले में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बना रही हैं और यही कारण है की कुछ लोग इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर असमंजस में हैं। मौजूदा आर्टिकल में Hyundai Creta के SX Opt Knight Diesel AT DT और Kia Seltos के X-Line Diesel AT की तुलना की जाने वाली है। चलिए शुरुआत इंजन से करते हैं।

इंजन

Hyundai Creta में 1493 सीसी का 1.5 L U2 CRDi Diesel इंजन मिलता है, ये इंजन 113.45bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। Kia Seltos में भी 1493 सीसी का इंजन डिस्प्लेसमेंट मिलता है, लेकिन इस कार के इंजन को 1.5l CRDi VGT पर डिज़ाइन किया गया है। ये 114.41bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन के मामले में ये दोनों ही गाड़िया लगभग एक जैसी हैं, इन दोनों को 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के साथ जोड़ा हुआ है।

स्टीयरिंग, सस्पेंशन और ब्रेक

Hyundai Creta के फ्रंट में डिस्क ब्रेक के साथ McPherson strut with coil spring और रियर में डिस्क ब्रेक के साथ Coupled torsion beam axle सस्पेंशन दिया जाता है। Kia Seltos के भी दोनों साइड में डिस्क ब्रेक दिया गया है, सस्पेंशन की बात करें तो कार के फ्रंट में McPherson Strut With Coil Spring और रियर में Coupled Torsion Beam Axle With Coil Spring दिया गया है। सेल्टोस की स्टीयरिंग को टिल्ट और टेलीस्कोपिक वे में एडजस्ट किया जा सकता है, जबकि क्रेटा की स्टीयरिंग केवल टिल्ट वे में एडजस्ट की जा सकती है।

ये भी पढ़ें: Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा है 64 हजार रुपये का डिस्काउंट, अभी देखें पूरी…

फीचर्स

  • पावर स्टीयरिंग (Power Steering)
  • पावर विंडोस फ्रंट (Power Windows Front)
  • पावर विंडोस रियर (Power Windows Rear)
  • एयर क्वालिटी कंट्रोल (Air Quality Control)
  • रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप (Remote Engine Start/Stop)
  • एक्सेसरी पावर ऑउटलेट (Accessory Power Outlet)
  • ट्रंक ओपनर (Trunk Light)
  • रियर रीडिंग लैंप (Rear Reading Lamp)
  • रियर सीट हेडरेस्ट (Rear Seat Headrest)
  • अडजस्टेबल हेडरेस्ट (Adjustable Headrest)
  • हाइट अडजस्टेबल फ्रंट सीट (Height Adjustable Front Seat) और
  • क्रूज कंट्रोल (Cruise Control) जैसे फीचर्स दोनों ही कारों में देखने को मिल जाते हैं।

कीमत

Hyundai Creta को 19.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते हैं, बात सेल्टोस की करें तो इसकी एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपये है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।