Maruti Suzuki Ertiga vs Kia Carens कौन-सी है बेहतर MPV?, जानें इस रिपोर्ट में

maruti-suzuki-ertiga-vs-kia-carens

Maruti Suzuki Ertiga vs Kia Carens: देश के कार सेक्टर में यूं तो कई सारी बेहतरीन गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद गांड़ियों की एक लंबी रेंज के चलते लोग ये नहीं समझ पाते की इनमें से कौन सी गाड़ी उनके और उनके परिवार के लिए एक बहतर विकल्प साबित हो सकती है। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसी ही दो कारों की तुलना के बारे में बताएंगे, जिन्हें जानने के बाद आपके लिए अपने बजट में एक बेहतरीन विकल्प चुनने में मदद मिलेगी।

सबसे पहले आपको बता दें, कि आज के अपने इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एमपीवी मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस के कंपेरिज़न के बारे में। वैसे तो मारूति सुजुकी अर्टिगा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है, लेकिन इस गाड़ी को कड़ी टक्कर देने के लिए किआ कंपनी ने मार्केट में उतारी है अपनी किआ कैरेंस, जोकि अब अर्टिगा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV बन गई है। अब अगर बात की जाए एन गाड़ियों की कीमत के बारे में, तो किआ कैरेंस की शुरूआती प्राइस रेंज 10.20 लाख तक है। तो वहीं, मारूति सुजुकी अर्टिगा की कीमत 9 लाख से लेकर 12.79 लाख तक जाती है।

Must Read: स्पोर्टी लुक में तहलका मचा देगी Maruti Swift, ज्यादा माइलेज के साथ शानदार फीचर्स

Maruti Suzuki Ertiga vs Kia Carens इंजन

अब अगर बात की जाए इन गाड़ियों में मिलने वाले इंजन की तो, किआ कैरेंस में आपको तीन इंजन ऑप्शन मिलते हैं, जिसमें से पहला इंजन – 1.5 लीटर वाला पेट्रोल इंजन है (115पीएस/114एनएम, 6-स्पीड मैनुअल), वहीं, इसका दूसरा इंजन 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है (140पीएस/242एनएम, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी ऑप्शन) और तीसरा इंजन 1.5 लीटर का डीजल वाला इंजन है (115पीएस/250एनएम, 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ऑप्शन)।

वहीं, अब बात करें, मारुति सुजुकी अर्टिगा में मिलने वाले इंजन की तो, अर्टिगा में ग्राहकों को 1.5-लीटर वाला डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, और साथ ही इसमें माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी आपको मिलती है। इसका यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी आपको इसमें मिल जाता है।

Maruti Suzuki Ertiga vs Kia Carens फीचर्स

अब अगर बात की जाए मारुति सुजुकी अर्टिगा और किआ कैरेंस में मिलने वाले फीचर्स के बारे में तो, मारुति सुजुकी अर्टिगा में ग्राहकों को एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ- साथ 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम इसके अलावा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट में पैडल शिफ्टर्स साथ ही ऑटो एसी और क्रूज़ कंट्रोल, एबीएस के साथ ईबीडी, ऑटो हेडलैंप्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, ड्यूल एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। साथ ही इसमें आपको आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज भी देखने को मिलते हैं। और इसके टॉप वेरिएंट्स में कंपनी ने दो अतिरिक्त एयरबैग्स यानी की (कुल 4) ग्राहकों को उपल्ब्ध कराए हैं।

वहीं, किआ कैरेंस में कंपनी ने वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सेकंड रो सीट के लिए इलेक्ट्रिक वन टच फोल्डिंग फंक्शन, क्रूज कंट्रोल और सनरूफ जैसे फीचर ग्राहकों को दिए हैं। साथ ही इसमें आपको छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे सेफ्टी फीचर भी कंपनी द्वारा दिए गए हैं।

LATEST POSTS:-

आशीष राज पिछले 7 सालों से पत्रकारिता में हैं। मूलरूप से सिवान बिहार के रहने वाले आशीष इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के बाद डिजिटल मीडिया का भी अनुभव रखते हैं। फिलहाल, ऑटेो खबरी में बतौर डेस्क इंचार्ज कार्यरत हैं। नोएडा के ISOMES से पढ़ाई के बाद न्यूज24 जैसे बड़े चैनल से करियर की शुरुआत करते हुए , बीबीसी और फर्स्टपोस्ट जैसे चैनलों के लिए फ्रीलांस कर चुके है। आशीष ऑटो के आलावा राजनीति, देश, दुनिया, बिजनेस, धर्म जैसे बीट पर काम कर चुके हैं। आशीष ने 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव को अकेले बाइक से कवर किया हैं।