Maruti Ertiga vs Toyota Rumion: कम कीमत में सात सीटर कार के तौर पर Maruti Ertiga को सबसे बेहतर विकल्प माना गया है, लेकिन अब मार्केट में एक और कार आ चुकी है। इसका नाम है Toyota Rumion, इस कार को एर्टिगा के प्लेटफार्म पर ही विकसित किया गया है, लेकिन कुछ खूबियां ऐसी भी हैं जो पहली बार देखने को मिलने वाली हैं। इस आर्टिकल में आपको एर्टिगा के ZXI Plus AT और रुमियन के V AT वैरिएंट की जानकारी मिलने वाली है। चलिए एक-एक करके जानते हैं की कैसे ये दोनों गाड़ियां एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाली हैं।
इंजन
हाल में लॉन्च हुई रुमियन के इंजन में कोई भी बदलाव न करते हुए इसे पूरी तरह से एर्टिगा से लिया गया है। दोनों गाड़ियों में 1462 सीसी का K SERIES इंजन दिया गया है, एर्टिगा के एक मॉडल में हाइब्रिड इंजन भी मिल जाता है। कार के इंजन में 101.64bhp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता है। एर्टिगा में 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियर ट्रांसमिशन दिया गया है, जबकि रुमियन में मैन्युअल छह स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलता है।
फ्यूल और परफॉरमेंस
टोयोटा कंपनी ने एर्टिगा की ही तर्ज पर कार के फ्यूल टैंक को भी बरक़रार रखा है, इसमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। एर्टिगा को लेकर मारुती सुजुकी ऐसा दावा करती है की इसमें 20kmpl का माइलेज देने की क्षमता है, रुमियन की माइलेज को लेकर अभी तक कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़ें: 1.72 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च हुई Hero Karizma XMR, मात्र 3 हजार रुपये में कर…
कीमत
13.08 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में आने वाली एर्टिगा को 15,06,322 रुपये की ऑन-रोड कीमत में खरीद सकते हैं। रुमियन की एक्स-शोरूम कीमत 13.68 लाख रुपये है, ये ऑन रोड 15,81,580 रुपये तक जा सकती है। फाइनेंस प्लान के बारे में जानने के लिए शोरूम विजिट कर सकते हैं।
सस्पेंशन, स्टीयरिंग और ब्रेक
Toyota Rumion के फ्रंट में Mac Pherson Strut & Coil Spring और रियर में Torsion Beam & Coil Spring सस्पेंशन दिया गया है, जोकि एर्टिगा में भी मौजूद है। दोनों गाड़ियों की स्टीयरिंग को टिल्ट वे में एडजस्ट किया जा सकता है और सेफ्टी के लिए इनके फ्रंट में डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी