कार मैन्युफैक्चरिंग में भारत की सबसे बड़ी कंपनी Maruti Suzuki ने कई अच्छी कारों को लॉन्च किया है, कुछ इनमे से सफल और कुछ बहुत सफल रही हैं और कुछ ने निराश भी किया है। ऐसी ही दो गाड़ियों की चर्चा अभी होने जा रही है, जिनके कुछ फीचर्स एक दूसरे से मिलते हैं, लेकिन फिर भी बिक्री के मामले में काफी अंतर नजर आ रहा है। ये गाड़ियां हैं Maruti Ertiga और Maruti XL6, इन कारों ने अपने लॉन्च के साथ ही कई रिकॉर्ड सेट किए लेकिन समय के अनुसार Maruti Ertiga काफी आगे निकल गई और Maruti XL6 को पहचानने वालों की संख्या काफी कम बची हुई है। अगर आप इन दोनों में से किसी भी एक कार को खरीदना चाहते हैं तो जानकारी का होना सबसे जरुरी है, चलिए जानते हैं इनकी समानताओं और अंतर के बारे में, शुरुआत इंजन से करते हैं
इंजन
Maruti Ertiga और Maruti XL6, इन दोनों गाड़ियों में 1462 सीसी का K15C Smart Hybrid इंजन दिया गया है, इनके पावर और टॉर्क क्रमश: 6000 आरपीएम पर 101.65bhp और 4400 आरपीएम पर 136.8Nm सामान हैं। यानी की इनकी ताकत में कोई भी भिन्नता नजर नहीं आती है
कीमत
Maruti Ertiga की ऑन रोड कीमत करीब 14.79 लाख रुपये है, जबकि Maruti XL6 की करीब 16.86 लाख रुपये। ये कीमतें इनके बेस वेरिएंट की हैं, आपके शहर के हिसाब से इसमें थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है, सही और सटीक जानकारी शोरूम में मिल जाएगी
ये भी पढ़ें:16 मिनट पहले लॉन्च हुई KTM 390 Adventure X के फीचर्स हुए लीक! Single Cylinder…
फीचर्स
मारुती सुजुकी की इन दोनों ही कारों में आटोमेटिक ट्रांसमिसन के साथ 6 स्पीड गेयर बॉक्स मिल रहे हैं, हालाँकि एर्टिगा में माइल्ड हाइब्रिड का विकल्प नहीं मिल रहा है। इनमें 45 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जिसके साथ सफर को आसानी से पूरा किया जा सकता है। दावे के मुताबिक Maruti Ertiga, 20.3 kmpl का माइलेज देती है, जबकि Maruti XL6, 20.27 kmpl की, इसमें भी कोई बड़ा अंतर नहीं है। पावर स्टेरिंग (Power Steering), पावर विंडो फ्रंट (Power Windows Front), पावर विंडो रियर (Power Windows Rear) और और आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल (Automatic Climate Control) जैसी बेसिक और स्मार्ट खूबियां इन दोनों में ही एक जैसी हैं। इनके बाकी के फीचर्स में भी काफी समानताएं हैं, आप अपनी सहुलियत के हिसाब से कोई भी कार खरीद सकते हैं
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी