Mahindra Scorpio N Vs Tata Safari: जब कभी भी एसयूवी कार की बात होती है तो उसमे सबसे पहला नाम महिंद्रा की स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और टाटा की सफारी (Tata Safari) का आता है। इन दोनों Suv’s ने भारतीय बाजार में अपना दबदबा कुछ इस कदर बना रखा है कि लोग खरीदने से पहले दूसरी एसयूवी के बारे में सोचते ही नहीं है। आज हम आपको इन दोनों गाड़ियों नई वेरिएंट के बारे में बताने जा रहे हैं, इन दोनों के फीचर्स, माइलेज, प्राइस रेंज, इत्यादि में क्या -क्या अंतर है सब बाताएंगे।
Tata Safari 2023: टाटा मोटर्स ने अपनी नई सफारी को जनवरी 2021 में भारतीय मार्केट में उतारा है. सफारी का क्रेज इतना ज्यादा है कि गाड़ी आने के साथ ही आउट ऑफ़ स्टॉक हो गई थी. कंपनी ने इस एसयूवी को टोटल 34 वेरिएंट में लॉन्च किया है. जबकि इसमें आपको 7 कलर ऑप्शन देखने को मिलते हैं.
Mahindra Scorpio N: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने स्कॉर्पियो सेगमेंट को जारी रखने के लिए स्कॉर्पियो के नाम से ही एक नई ‘Scorpio N’ को जुलाई 2022 में लांच कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कहा जाता है कि इस गाड़ी का सीधा मुकाबला टाटा के सफारी से होने जा रहा है. स्कॉर्पियो एन आपको टोटल 30 वेरिएंट में देखने को मिलती है, जब इसमें कस्टमर को 7 कलर ऑप्शन दिए जाते हैं.
फीचर्स (Tata Safari Vs Mahindra Scorpio N)
इस एसयूवी में नए फीचर्स के नाम पर स्काईडोम सनरूफ, पहले और दूसरे कतार में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ ही आपको जेबीएल के 9 बड़े-बड़े स्पीकर दिए जाते हैं. अन्य फीचर्स की बात की जाए तो गाड़ी में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, पेसेंजर एंड ड्राइवर एयर बैग, फोग लाइट, और एलॉय व्हील जैसे कुछ खास फीचर्स दिए जाते हैं.
ये भी पढ़े: Mahindra ने किया Scorpio N के साथ बड़ा खेल, अब फ्रि नहीं…
महिंद्रा की इस नई एसयूवी में खास फीचर के नाम पर सनरूफ, ड्राइवर एमआईडी और सोनी के 12 3D स्पीकर लगे हुए हैं. वहीं, अन्य फीचर्स के नाम पर गाड़ी में पावर स्टेरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग, एयर कंडीशनर, पेसेंजर एयर बैग, फोग लाइट, एलॉय व्हील, और इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन जैसे कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं.
कैसा है गाड़ी की इंजन (Tata Safari Vs Mahindra Scorpio N)
यह एक्सयूवी डीजल इंजन में आती है, जो की 1955 cc की होती है. साथ ही यह आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसलेशन में मिलती है. यह गाड़ी 4 सिलेंडर की आती है और इसमें 6 लोगों की बैठने की क्षमता है.
यह एक्सयूवी डीजल और पेट्रोल इंजन में आती है. डीजल इंजन की गाड़ी 2198 cc और पेट्रोल इंजन की गाड़ी 1997 cc की होती है. साथ ही यह आपको मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसलेशन में मिलती है. यह गाड़ी 4 सिलेंडर की आती है और इसमें 7 लोगों की बैठने की क्षमता है.
क्या है माइलेज (Tata Safari Vs Mahindra Scorpio N)
कंपनी की दबो की मानें तो यह एसयूवी मैनुअल मोड में 16.14 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है, जबकि ऑटोमेटिक मोड में यह गाड़ी सिर्फ 14.08 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है.
फिलहाल, इस गाड़ी के माइलेज के बारे में कंपनी के द्वारा कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह गाड़ी 19 किलोमीटर प्रति लीटर के हिसाब से चलती है.
क्या है गाड़ी का ऑन रोड प्राइस रेंज (Tata Safari Vs Mahindra Scorpio N)
टाटा मोटर्स की नई सफारी का बेस मॉडल (Tata New Safari XE) आपको 18.74 लाख रूपये का मिल जाता है, जबकि इस एस यूवी का टॉप मॉडल (Tata New Safari XZA Plus (O) 6 Str Red Dark Edition AT) आपको 29.77 लाख रूपये का मिलता है.
महिंद्रा की नई ‘Scorpio N 2023’ डीजल इंजन का बेस मॉडल (Mahindra Scorpio N Z2) आपको 16.48 लाख रूपये का मिल मिलता है और पेट्रोल इंजन का बेस मॉडल (Z2) 15.43 लाख रूपये का मिलता है. जबकि इस एस यूवी का टॉप मॉडल (Mahindra Scorpio N Z8L) का डीजल इंजन आपको 29.51 लाख रूपये का मिलता है और पेट्रोल इंजन 25.48 लाख रूपये का मिलता है।
LATEST POSTS:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी