मात्र 30,000 रुपये में Bajaj Pulser 150 को लूटने की मची होड़, कुछ तो 90 हजार रुपये में भी…

bajaj-pulsar-150

Bajaj Pulser 150: स्पोर्टी डिज़ाइन और तगड़ी परफॉरमेंस वाली बाइक्स की मैन्युफैक्चरिंग में महारथ हासिल कर चुकी Bajaj Auto के पास मौजूदा वक़्त में एक से बढ़कर एक कम्यूटर और स्पोर्ट्स बाइक हैं। कंपनी अपनी इस रेंज का आगे भी विस्तार करने वाली है, जिसमें कुछ और स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च किया जा सकता है। बजाज के पास 150cc सेगमेंट में Pulsar (Pulser 150) के अलावा कोई भी बाइक नहीं है, ऐसे में इसे अपडेट करना भी समय के साथ जरुरी हो जाता है। जब कोई बाइक नए अपडेट के साथ आती है, तो उसकी कीमत में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिलती है और यही वो समय होता है जब कस्टमर्स के दिमाग में सेकेंड हैंड बाइक लेने का ख्याल आता है। आज हम आपको pulsar 150 के पांच ऐसे सेकेंड हैंड मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कंडीशन नई बाइक की तरह है और कीमत बेहद ही कम।

1: quikr.com पर रजिस्टर हुई Bajaj Pulsar 150 के 2015 मॉडल को 30,000 रुपये में बेचा जा रहा है। फर्स्ट ओनर ये बाइक अबतक मात्र 3,000 किलोमीटर ड्राइव की गई है।

2: Bajaj Pulsar 150 के 2021 मॉडल को भी quikr.com पर लिस्ट किया गया है, यहां इसकी कीमत 90 हजार रुपये तय की गई है। 9,058 किलोमीटर चल चुकी इस बाइक की जानकारियां भी वेबसाइट पर साझा की गई हैं।

3: Bajaj Pulsar AS 150 के 2015 वैरिएंट को Droom पर लिस्ट किया गया है। 1,521 रुपये की मासिक emi प्लान का विकल्प लेकर आने वाली इस बाइक को 60,000 रुपये कैश देकर भी खरीद सकते हैं। बाइक ओनर के मुताबिक इसे अबतक 11,700 किलोमीटर ड्राइव किया जा चूका है।

bajaj-pulsar-150

ये भी पढ़ें: Hero HF Deluxe: शोरूम जाने से कोई फायदा नहीं, मात्र 38,000 रुपये में मिल रही है फर्स्ट ओनर Bike

4:Bajaj Pulsar AS 150 के एक दूसरे 2015 मॉडल को भीड्रूम पर ही रजिस्टर किया गया है। यहां इसकी कीमत 70 हजार रुपये है साथ ही 1,775 रुपये की emi का विकल्प भी दिया जा रहा है। बाइक मालिक के मुताबिक अबतक इसे केवल 1,200 किलोमीटर ही ड्राइव किया गया है।

5: Pulser As 150 के 2016 वैरिएंट को OLX के माध्यम से बेचा जा रहा है, यहां इसकी कीमत 40,000 रुपये तय हुई है। बाइक को कितना ड्राइव किया गया है, इसे लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Latest posts:-

जया सिंह पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2020 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर डिजिटल मीडिया का अनुभव रखती हैं। अपने करियर में ऑटो-गैजेट्स आदि पर लेख लिख चुकी हैं। फिलहाल, जया सिंह ऑटो खबरी की ऑटो न्यूज वेब साइट में बतौर लेखक काम कर रही हैं।