मारुती सुजुकी, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता ये कंपनी अपनी दमदार कारों की वजह से चर्चा में बनी रहती है, लेकिन आज हम मारुती की किसी नई कार नहीं बल्कि सबसे भरोसेमंद alto के बारे में कुछ बातें करने वाले हैं। मारुती आल्टो कम कीमत में बेहतरीन परफॉरमेंस देने के लिए जानी जाती है और इसके साथ कई सारे ऑफर्स भी दिए जाते हैं। ये आर्टिकल आल्टो के कुछ सेकेंड हैंड मॉडल्स की जानकारियां लेकर आ चुका है, जोकि Droom पर रजिस्टर की गई हैं। चलिए बिना देर किए शुरू करते हैं।
1: Maruti Suzuki ALTO 800 LXi (O) के 2020 मॉडल की कीमत 4,10,000 रुपये तय की गई है। 32,000 किलोमीटर चल चुकी ये कार 24.7 Kmpl का माइलेज देती है और इसके साथ कंपनी फाइनेंस प्लान भी पेश कर रही है। इस प्लान के मुताबिक आल्टो 800 को 7,595 रुपये की कम से कम मासिक emi देकर खरीद सकते हैं।
2: Maruti Suzuki Alto VXi BS6 मॉडल को ड्रूम पर 4,15,000 रुपये में बेचने के लिए रजिस्टर किया गया है। 22.05 Kmpl का माइलेज देने वाली इस गाड़ी को अबतक मात्र 7,500 किलोमीटर ड्राइव किया गया है और इसके साथ भी फाइनेंस प्लान ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान के मुताबिक Alto VXi BS6 को 7,235 रुपये की मासिक emi देकर खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मात्र 25,000 रुपये में लेकर जाएं 2006 मॉडल Pulsar, बनेगी इतने की emi
3: ड्रूम पर ही रजिस्टर Maruti Suzuki Alto LXi (O) के 2022 मॉडल की कीमत 4,50,000 रुपये तय की गई है। मात्र 2,500 किलोमीटर ड्राइव की गई इस कार में 22.05 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता है और बात रही फाइनेंस की तो इसके साथ 8,336 रुपये की emi का विकल्प दिया जाता है। इस प्लान को अपनी जरुरत के मुताबिक बढ़ा भी सकते हैं।
4: गाजियाबाद RTO में रजिस्टर Maruti Suzuki Alto 800 LXi के 2019 मॉडल को droom के माध्यम से 3,20,000 रुपये में बेचने के लिए रजिस्टर किया गया है। 42,000 किलोमीटर चल चुकी ये कार 24.7 Kmpl का माइलेज देने वाली है, ऐसा ओनर का दावा है। आप इसे 5,928 रुपये की emi पर भी खरीद सकते हैं।
5: Maruti Suzuki ALTO 800 LXi 2015 को 2,11,775 रुपये में बेचने के लिए droom पर लिस्ट किया गया है। सेकेंड ओनर ये कार अबतक 45,000 किलोमीटर चलाई जा चुकी है और अभी भी 24.7 Kmpl का माइलेज देने की क्षमता रखती है। ड्रूम पर रजिस्टर होने के बाद से अबतक इसकी कीमत दो बार कम की जा चुकी है।
Latest posts:-
- लॉन्च हो रही है अमोनिया से चलने वाली कार इंजन, हवा में प्रदूषक गैस 90% कम हो जायेगा!
- सिर्फ 2 दिन का इंतजार शेष, Hero अपनी नई फ्लैगशिप बाइक से पर्दा उठाने वाली है
- Mahindra Supro Excel: कमाल का माइलेज, महिंद्रा ने 6 लाख में लॉन्च किया सुपर मिनी ट्रक
- भाई खरीदने से पहले जान लो Royal Enfield Shotgun 650 की ये दिक्कत, वरना होगा पछतावा
- Volvo ने जनवरी में इलेक्ट्रिक कारों को छोड़कर सभी चार पहिया वाहनों की कीमत में कि बढ़ोतरी