महीने की पॉकेट मनी देकर घर ले जाएं Hero Splendor Plus, खास ऑफर मात्र 9,000…

second-hand-bike

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट की सबसे भरोसेमंद बाइक कही जाने वाली Hero Splendor को खरीदने का सपना कौन नहीं देखता है, लेकिन सभी के पास नई बाइक खरीदने के पैसे नहीं होते। वो कस्टमर जिनके पास नई बाइक खरीदने की पैसे नहीं हो पा रहे हैं, उनके लिए सेकेंड हैंड बाइक खरीदना ही एक विकल्प होता है। इसमें भी एक बड़ा सवाल मन में यह भी आता है की सेकंड हैंड बाइक कैसे और कहां से खरीदें? आज हम आपको OLX पर लिस्ट हुई कुछ सेकंड हैंड Hero Splendor Plus बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं साथ में जानेंगे इनकी सही कीमत।

1: दिल्ली RTO में रजिस्टर 2018 मॉडल Hero Splendor Plus की कीमत 45 हजार रुपये तय की गई है, अबतक इसे 22,536 किलोमीटर चलाया गया है। देखने में इसकी कंडीशन सही नजर आ रही है। olx से खरीदते समय अगर आप 14 हजार रुपये डाउनपेमेंट करते हैं तो फाइनेंस की सुविधा भी मिल सकती है।

2: Hero Splendor Plus का दूसरा मॉडल 2020 का है, दिल्ली RTO रजिस्टर इस बाइक को 62,500 रुपये में ख़रीदा जा सकता है। अबतक ये बाइक सिर्फ 10 हजार किलोमीटर ही चली है। इसके लिए 10-20 हजार रुपये की डाउनपेमेंट करने पर फाइनेंस सुविधा भी मिल जाती है।

3: Hero Splendor Plus का तीसरा मॉडल भी दिल्ली में ही रजिस्टर है, इसकी कीमत 62,000 रुपये तय की गई है। 2021 मॉडल की इस बाइक को अबतक 20,000 किलोमीटर तक चलाया गया है।

ये भी पढ़ें: Yamaha R3 हुई लॉन्च, Kawasaki Ninja 300 और KTM RC 390 के छूटे पसीने! नहीं दिया…

4: Hero Splendor Plus के एक 2019 मॉडल को लिस्ट किया गया है, इसकी कीमत 24 हजार रुपये के करीब है। लिस्ट की गई जानकारी के अनुसार बाइक को अबतक मात्र 9,000 किलोमीटर चलाया गया है।

5: Hero Splendor Plus पर पांचवा ऑफर 2007 मॉडल के लिए है, इसकी कीमत 25 हजार रुपये तय की गई है। 73,500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी इस बाइक की कंडीशन अभी भी सही नजर आ रही है।

नोट: सेकंड हैंड Hero Splendor Plus के बारे में ऊपर लिखी सभी जानकारियां OLX से ली गई हैं। बाइक की कीमत समय के साथ बदल भी सकती है। फाइनेंस और ऑफर की ज्यादा जानकारी OLX वेबसाइट से मिल जाएगी।

Latest posts:-

1 साल से मीडिया क्षेत्र से जुड़े हर्ष सिंह ऑटो खबरी को अपने कार्यों से योगदान दे रहे हैं। जिसमें हर्ष (ऑटो न्यूज़, न्यू लॉन्च, ऑटो रिव्यू, अपकमिंग वाहन, इलेक्ट्रिक गाड़िया, कार/बाइक ऑफर, इत्यादि) बीट पर काम कर रहे हैं। इनके लेखनी को ऑटो खबरी के पाठकों द्वारा काफी पसंद भी किया जाता है। एक छोटे संस्थान से शुरुआत करने वाले हर्ष सिंह अपने करियर में साल 2022 में SN Media ग्रुप से जुड़े। इन्होंने 9 महीनों तक विभिन्न साइटो को अपनी सेवा प्रदान की। अब ऑटो खबरी को योगदान दे रहे हैं।